ETV Bharat / sports

कोहली के पास गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, 9 रन बनाते ही हासिल करेंगे बड़ा कीर्तिमान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 11:52 PM IST

IND vs ENG TEST : हैदराबाद में होने वाले टेस्ट मैच में विराट कोहली एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. इसके अलावा 5 मैचों की सीरीज में विराट के पास सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा

Virat Kohli
विराट कोहली

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली के बल्ले से हर फॉर्मेट में जमकर रन निकल रहे हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकें. उनके पास भारतीय क्रिकेट टीम के महान दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्रड तोड़ने का मौका होगा.

गावस्कर से आगे निकल सकते हैं कोहली : विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल सकते हैं. सुनील गावस्कर ने भारतीय की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ 67 पारियों में 2483 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली 50 पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 1991 रन बना चुके हैं. विराट गावस्कर से केवल 492 रन पीछे हैं. इस सीरीज में पांच मैचों में अगर वो इतने रन बना लते हैं तो वो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

2000 टेस्ट रन से 9 रन पीछे कोहली : इसके साथ ही कोहली केवल 9 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसे में उनके पास हैदराबाद टेस्ट मैच में 2000 रन पूरे करने का भी मौका होगा. मास्टर ब्लास्टर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनियां के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 53 पारियों में 2535 रन बनाए हैं. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 25 से 29 जनवरी तक इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस सीरीज में कोहली से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.