ETV Bharat / sports

जानिए बांग्लादेश के खिलाफ धमाल मचाने वाले सौम्य कुमार पांडे और मुशीर खान से जुड़ी ये दिलचस्प बातें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Jan 21, 2024, 11:13 AM IST

भारत की अंडर 19 टीम में बांग्लादेश को विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में हरा दिया. इस मैच में भारत के लिए सौम्य कुमार पांडे और मुशीर खान के कमाल का खेल दिखाया.

indian U19 cricket team
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने उदय सहारन की कप्तानी में अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को 84 रनों से रौंद दिया. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की एक नहीं चलते दी और अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 50 ओवर में 251 रन बनाए. बांग्लादेश जीत के लिए मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.5 ओवर में 167 रनों पर ढेर हो गई.

इस मैच में भारत के लिए कई खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया लेकिन गेंद के साथ सौम्य कुमार पांडे और मुशीर खान ने कमाल का खेल दिखाया. इन दोनों गेंदबाजों ने सभी को अपना दीवाना बना लिया तो आज हम आपको इन दोनों के बारे में बताने वाले हैं.

कौन है बांग्लादेश के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने वाले सौम्य कुमार पांडे
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सौम्य कुमार पांडे रहते हैं. अंडर 19 विश्व कप में खेलने से पहले वो मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेल चुके हैं. उनको अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था. उन्होंने अंडर 16 क्रिकेट भी खेला है. सौम्य के माता-पिता मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सरकारी टीचर हैं.

सौम्य का जन्म एक प्री-मेच्योर बच्चे के रूप में हुआ था. 7 महीने में ही वो पैदा हो गए थे, जिसके चलते वो अक्सर बीमार रहते थे ऐसे में उनके माता-पिता ने उन्हें क्रिकेट कोचिंग में डाला. वहां से उनका क्रिकेट बनने का सफर शुरू हुआ और अब साउथ अफ्रीका के ब्लोमफोन्टिन मैदान पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सौम्य ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी की और 4 विकेट हासिल कर लिए. उन्होंने 9.5 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए.

कौन है मुशीर खान, जिन्होंने अंडर 19 विश्व कप में मचाया हल्ला
बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंडर मुशीर खान भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी गेंदों से विरोधियों पर लगाम लगा दी. आपको बता दें कि मुशीर सरफराज खान के छोटे भाई हैं. मुशीर 18 साल की उम्र में अंडर 19 क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था. मुशीर कूच बिहार ट्रॉफी में 632 रन बनाकर और 32 विकेट लेकर पिछले साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रह चूके हैं.

मुशीर ने अंडर 19 विश्व कप के अभ्यास मैच में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मुशीर 7 गेंदों में केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका कम ही दिया. उन्होंने 10 में 35 रन देकर 2 विकेट बी हासिल किए

ये खबर भी पढ़ें : अंडर 19 विश्व कप में भारत का धमाकेदार आगाज, बांग्लादेश को 84 रनों से रौंदा
Last Updated : Jan 21, 2024, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.