ETV Bharat / sports

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए 295 रन, मुशीर खान ने खेली शतकीय पारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 5:41 PM IST

भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत बनाम न्यूजीलैंड

IND vs NZ की के बीच खेले जा रहे U19 world cup के सुपर सिक्स मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 295 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 296 रन की जरूरत होगी. पढ़ें पूरी खबर....

नई दिल्ली : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सुपर सिक्स मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 295 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 296 रन की जरूरत होगी. न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. हालांकि, कुलकर्नी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए.

दूसरी और से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 58 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. शुरू में उनका साथ तीन नंबर के बल्लेबाज मुशीर खान ने दिया. मुशीर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 126 गेंदों में 131 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. मुशीर खान और आदर्श सिंह के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

आदर्श सिंह के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान उदय साहरान ने 57 गेंदों में 34 रन की पारी खेली थी. हालांकि वह अपनी पारी को लंबा नहीं खीच पाए और ओलीवर तेवतिया की गेंद पर कैच आउट हो गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर अवानीश भी 18 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए उन्होंने दो छक्के भी लगाए. अवानीश के बाद बल्लेबाज प्रियांशु मौर्य भी कुछ खास नहीं कर पाए उन्होंने 12 गेंदों में 10 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजल मैसोन क्लार्क ने 8 ओवर में 62 रन दोकर 4 विकेट झटके. साथ ही रेयान जैक कमिंग, एवाल्ड शर्यूडर और ओलिवर तेवतिया को एक-एक विकेट मिला. कप्तान ओस्कर जैकसन ने दो ओवर फेंके और 10 की इकोनॉमी से 20 रन दिए हालांकि उनको कोई सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़ें : भारतीय ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने विज्क आन जी में दर्शकों पर लिंगभेद का आरोप लगाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.