ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड में बदलाव की कल आखिरी तारीख, पाकिस्तान ने नहीं किया टीम का ऐलान - T20 World Cup 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 4:33 PM IST

आईसीसी ने 25 मई तक सभी देशों को अपनी-अपनी टीम में बदलाव करने का मौका दिया है. ऐसे में जिन टीमों को अपने दल में बदलवा करना है वो कल तक कर सकते हैं. अब तक पाकिस्तान ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. पढ़िए पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाली हैं. इस टूर्नामेंट के लिए 19 देशों अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ही सिर्फ ऐसी टीम है, जिसने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. अब टी20 विश्व कप 2024 की अपनी टीमों में बदलाव करने का आखिरी मौका सभी देशों के पास है. टी20 विश्व कप के अपने दल में बदलाव करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसल (आईसीसी) ने 25 मई को अंतिम तारीख रखा है. ऐसे में सभी देशों के पास अपनी-अपनी टीमों में बदलाव करने का आखिरी मौका होगा.

इन टीमों के पास होगा बदलाव करने का मौका

  1. भारत
  2. पाकिस्तान (पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया है)
  3. आयरलैंड
  4. कनाडा
  5. यूएसए
  6. इंग्लैंड
  7. ऑस्ट्रेलिया
  8. नामीबिया
  9. स्कॉटलैंड
  10. ओमान
  11. न्यूजीलैंड
  12. वेस्टइंडीज
  13. अफगानिस्तान
  14. युगांडा
  15. पापुआ न्यू गिनी
  16. दक्षिण अफ्रीका
  17. श्रीलंका
  18. बांग्लादेश
  19. नीदरलैंड
  20. नेपाल

टीम इंडिया में नहीं है बदलाव की गुंजाइश
इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 30 अप्रैल को किया जा चुका है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास है. टीम में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मौजूद हैं. इसके साथ ही टीम रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के रूप में ऑलराउंड मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम में कोई भी बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आ रही है.

कब हो सकता है पाकिस्तान की टीम का ऐलान
ऐसे में बड़ा सवाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर है. उन्होंने अभी तक अपनी टीम का ऐलान भी नहीं किया है. अब उन्हें 25 मई को अपनी 15 सदस्य टीम की लिस्ट आईसीसी को सौंपनी होगी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम का ऐलान अब से लेकर कल तक हो सकता है. टीम की कप्तानी इस विश्व कप में भी बाबर आजम करते हुए नजर आएंगे. इस टीम में मोहम्मद रिजवान के खेलने की भी पूरी उम्मीद है. इसके साथ ही शादाब खान और शाहीन अफरीदी को भी पाकिस्तान की टीम में जगह दी जाएगी.

किस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम में हसन अली के ना होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पीसीबी ने हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से रिलीज कर काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया है. ऐसे में हसन अली का पत्ता कट सकता है. इसके अलावा टीम से बरार अहमद और अब्बास अफरीदी का भी पत्ता कट सकता है.

कैसी हो सकती है पाकिस्तान की टीम : मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शादाब खान, इरफान खान, उस्मान खान, आगा सलमान.

ये खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रैविलिंग रिजर्व : बरार अहमद और अब्बास अफरीदी.

ये खबर भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से लिया संन्यास, कोहली ने कुछ ऐसे गले लगाकर दी विदाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.