ETV Bharat / sports

श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए सितारों से सजी टीम का किया ऐलान, जानें कौन होगा कप्तान? - T20 World Cup 2024

Sri Lanka Team for T20 World Cup 2024 : श्रीलंका ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. श्रीलंका की टीम कई सितारों से सजी है और कई अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. पढे़ं पूरी खबर.

Sri Lanka team
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 8:27 PM IST

Updated : May 9, 2024, 11:09 PM IST

नई दिल्ली : श्रीलंका ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किए जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा श्रीलंका की अनुभवी टीम का नेतृत्व करेंगे.

हसरंगा को पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका टी20I कप्तान के रूप में नामित किया गया था, वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में टीम का नेतृत्व करेंगे. मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज चैरिथ असलंका को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

एंजेलो मैथ्यूज पर जताया भरोसा
श्रीलंका ने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज के अनुभव पर भरोसा किया है, जो लगभग 3 साल के बाद इस साल की शुरुआत में जनवरी में टी20I टीम में लौटे थे. यह मैथ्यूज का छठा टी20 विश्व कप होगा. वह 2014 में श्रीलंका के विजयी अभियान का हिस्सा थे.

कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल
श्रीलंकाई टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें पूर्व कप्तान दासुन शनाका के साथ कुसल मेंडिस (वर्तमान वनडे कप्तान) और धनंजय डी सिल्वा (वर्तमान टेस्ट कप्तान) भी शामिल हैं.

टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार
संतुलन पर जोर देते हुए, श्रीलंका ने अपनी टीम में कई ऑलराउंड खिलाड़ियों को शामिल किया है. स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडरों में कप्तान हसरंगा के साथ डुनिथ वेलालेज, धनंजय डी सिल्वा और कामिंडु मेंडिस शामिल हैं. वहीं, मैथ्यूज और शनाका टीम में दो भरोसेमंद तेज गेंदबाजी ऑलराउंड विकल्प हैं.

टीम में 4 तेज गेंदबाज
श्रीलंका ने अपनी टीम में 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी है. दिलशान मदुशंका तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे. जिन्हें मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा का भरपूर साथ मिलेगा.

बता दें कि, टीमों के पास अपनी टीम में बदलाव करने के लिए 25 मई तक का समय है, जिसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति से अप्रूवल की आवश्यकता होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंकाई टीम :-
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलंका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा। मथीशा पथिराना, और दिलशान मदुशंका

ट्रैवलिंग रिजर्व्स : असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे और जेनिथ लियानगे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : श्रीलंका ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किए जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा श्रीलंका की अनुभवी टीम का नेतृत्व करेंगे.

हसरंगा को पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका टी20I कप्तान के रूप में नामित किया गया था, वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में टीम का नेतृत्व करेंगे. मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज चैरिथ असलंका को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

एंजेलो मैथ्यूज पर जताया भरोसा
श्रीलंका ने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज के अनुभव पर भरोसा किया है, जो लगभग 3 साल के बाद इस साल की शुरुआत में जनवरी में टी20I टीम में लौटे थे. यह मैथ्यूज का छठा टी20 विश्व कप होगा. वह 2014 में श्रीलंका के विजयी अभियान का हिस्सा थे.

कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल
श्रीलंकाई टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें पूर्व कप्तान दासुन शनाका के साथ कुसल मेंडिस (वर्तमान वनडे कप्तान) और धनंजय डी सिल्वा (वर्तमान टेस्ट कप्तान) भी शामिल हैं.

टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार
संतुलन पर जोर देते हुए, श्रीलंका ने अपनी टीम में कई ऑलराउंड खिलाड़ियों को शामिल किया है. स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडरों में कप्तान हसरंगा के साथ डुनिथ वेलालेज, धनंजय डी सिल्वा और कामिंडु मेंडिस शामिल हैं. वहीं, मैथ्यूज और शनाका टीम में दो भरोसेमंद तेज गेंदबाजी ऑलराउंड विकल्प हैं.

टीम में 4 तेज गेंदबाज
श्रीलंका ने अपनी टीम में 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी है. दिलशान मदुशंका तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे. जिन्हें मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा का भरपूर साथ मिलेगा.

बता दें कि, टीमों के पास अपनी टीम में बदलाव करने के लिए 25 मई तक का समय है, जिसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति से अप्रूवल की आवश्यकता होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंकाई टीम :-
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलंका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा। मथीशा पथिराना, और दिलशान मदुशंका

ट्रैवलिंग रिजर्व्स : असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे और जेनिथ लियानगे.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 9, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.