ETV Bharat / sports

पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, जानिए क्या हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 7:30 AM IST

आरसीबी बनाम हैदराबाद
आरसीबी बनाम हैदराबाद

SRH vs RCB Match Preview : आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. आरसीबी जब हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसका इरादा सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने का होगा. पढें पूरी खबर...

हैदराबाद : आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला हैदराबाद बनाम बेंगलुरु के बीच आज खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी जब उतरेगी तो हैदराबाद के खिलाफ उसका इरादा पिछली हार का बदला लेने का होगा. पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को उसके घर में करारी मात दी थी. हालांकि, हैदराबाद को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा वह भी जब आरसीबी खराब फॉर्म में चल रही हो.

दोनों टीमों का इस सीजन अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 में उसे जीत मिली है. इस निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मुकाबले खेलें हैं और उसे 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.

RCB vs SRH हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में अब तक 24 मैचों में एक-दूसरे से टकरा चुकी हैं. इन 24 मैचों में से आरसीबी ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि हैदराबाद ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं दोनों टीमों के बीच 1 मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था. हालांकि, पिछले 6 मैचों में आरसीबी ने 3 बार हैदराबाद को हराया है. वहीं, हैदराबाद को 3 बार जीत मिली है.

आरसीबी की ताकत और कमजोरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमजोरी उसकी गेंदबाजी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का विशाल स्कोर बनाया था. लेकिन कमजोर गेंदबाजी के कारण मुंबई इंडियंस ने 27 गेंद रहते आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. इसके अलावा हैदराबाद ने भी बेंगलुरु के खिलाफ 266 रन बनाए थे. आरसीबी की ताकत की बात करें तो उसका मजबूत बैटिंग लाइन-अप है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उखाड़ने का माद्दा रखता है हालांकि, कोहली के अलावा वह भी खास प्रदर्शन नहीं कर रहा है.

हैदराबाद की ताकत और कमजोरी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में काफी संतुलित नजर आ रही है. हैदराबाद की ताकत उसका गेंदबाजी आक्रमण हैं, इस टीम के पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की फौज है, जो किसी भी बैटिंग लाइन-अप को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकती है. एसआरएच के बल्लेबाजों ने इस सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर 287 रन बनाया था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, ट्रेविस हेड, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

यह भी पढ़ें : CSK बनाम LSG के बीच हुए मैच की टिकटों की कालाबाजारी करते हुए 12 गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.