ETV Bharat / sports

हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर बनाया IPL इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 287 रन, हेड ने जड़ा तूफानी शतक - IPL Highest Score

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 10:44 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन स्कोर कर बनाकर, अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया. बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 39 गेंद में ताबड़तोड़ शतक जड़ा. पढ़ें पूरी खबर.

SRH made highest score of 287 runs in IPL history
SRH made highest score of 287 runs in IPL history

बेंगलुरु : सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहा आईपीएल 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 287 का स्कोर बनाया, और आरसीबी को उसके होम ग्राउन्ड पर 287 रन का विशाल टारगेट दिया.

हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
आईपीएल के इस सीजन में, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन का शानदार स्कोर बनाया था. जो अब इस टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है, क्योंकि आरसीबी के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने 287 का स्कोर बनाया है.

हैड ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
ट्रैविस हेड ने 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रन की तूफानी पारी खेली. हेड ने मात्र 39 गेंद आईपीएल का अपना मेडन शतक पूरा किया, जो सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है. उन्होने डेविड वॉर्नर द्वारा 43 गेंद में बनाए गए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा. साथ ही हैड द्वारा जड़ा गया शतक आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक बन गया.

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम है. 2013 में, गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद में शतक बनाया था. उसके बाद यूसुफ पठान (37 गेंद), डेविड मिलर (38 गेंद), एडम गिलक्रिस्ट (42 गेंद), एबी डिविलियर्स (43 गेंद) और डेविड वार्नर (43 गेंद) इस सूची में टॉप 5 में हैं.

हेनरिक क्लासेन ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड (102) टॉप स्कोरर रहे. हेनरिक क्लासेन ने भी 31 गेंद में 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 67 रन की तूफानी पारी खेली. फिर आखिरी ओवरों में एडेन मार्कराम (17 गेंद में 32 रन) और अब्दुल समद (10 गेंद में 37 रन) की धमाकेदार पारियों की बदौलत हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. आरसीबी के गेंदबाजों की हैदराबाद के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Apr 15, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.