ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉलर और ओलंपियन ल्यूक फ्लूर्स की लूटपाट में हत्या - LUKE FLEURS

author img

By AP (Associated Press)

Published : Apr 4, 2024, 9:46 PM IST

Luke Fleurs
Luke Fleurs

दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल टीम के डिफेंडर 24 वर्षीय फुटबॉलर ल्यूक फ्लेयर्स की गुरुवार को जोहान्सबर्ग में लूटपाट में हत्या कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर.

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के फुटबॉलर और ओलंपियन ल्यूक फ्लूर्स की यहां लूटपाट की एक घटना में हत्या कर दी गई. उनके क्लब काइजेर चीफ्स ने उनकी मौत की जानकारी दी है.

डिफेंडर ल्यूक प्लूर्स मात्र 24 वर्ष के थे, जिनकी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ल्यूक को हमलावरों ने उस समय गोली मारी जब वह हनीड्यू इलाके में पेट्रोल पंप पर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे.

क्लब ने एक बयान में कहा, 'ल्यूक फ्लूर्स की जोहानिसबर्ग में लूटपाट की घटना में कल रात हत्या हो गई है. इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदनायें'.

पुलिस प्रवक्ता मावेला मासोंडो के अनुसार, हमलावर फ्लूर्स की कार को लेकर भाग गए हैं और पुलिस हत्या और कार चोरी के मामले की गहनता से जांच कर रही है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ल्यूक फ्लूर्स ने पहले राष्ट्रीय अंडर-23 टीम के लिए खेला था और फिर टोक्यो ओलंपिक में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था. दक्षिण अफ्रीका में घातक अपहरण के शिकार हजारों लोगों में फ्लूर्स नवीनतम है, जहां दुनिया में हत्या की दर सबसे अधिक है.

पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर के नवीनतम आधिकारिक अपराध आंकड़ों से पता चलता है कि अपहरण के 5,973 मामले दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.