ETV Bharat / sports

सोमदेव ने बोपन्ना को बताया भारतीय टेनिस का स्तंंभ, कहा- 'वह हमेशा से निडर थे' - tennis

author img

By IANS

Published : May 25, 2024, 5:32 PM IST

Updated : May 25, 2024, 5:38 PM IST

Somdev Devvarman Interview : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में कईं बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने रोहन बोपन्ना के जुनून और हमेशा नया सीखने गुण की उन्होंने जमकर तारीफ की है. पढें पूरी खबर...

Somdev Devvarman Interview
सोमदेव देववर्मन और रोहन बोपन्ना (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस के दिग्गज सोमदेव देववर्मन ने रोहन बोपन्ना के लंबे करियर के पीछे के रहस्य का खुलासा किया और कहा कि हम उनको एक निर्भीक रूप देख रहे हैं. रोहन बोपन्ना पिछले दो दशकों से भारतीय टेनिस के स्तंभ रहे हैं. आईएएनएस के साथ एक विशेष बातचीत में सोमदेव देववर्मन ने 44 वर्षीय खिलाड़ी की लंबी उम्र के पीछे के रहस्य के बारे में बात की.

अर्जुन पुरस्कार विजेता बोपन्ना ने 2002 में डेविस कप में डेब्यू किया था और तब से वह देश में अग्रणी खिलाड़ी रहे हैं. जनवरी 2024 में मैथ्यू एब्डेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष युगल वर्ग जीतकर वह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए. देववर्मन ने आईएएनएस को बताया, 'आप जानते हैं, रोहन के साथ हमेशा दृढ़ संकल्प रहा है. सुधार के नए तरीके खोजना हमेशा उसका जुनून रहा है. मुझे लगता है कि उसने उतना अच्छा किया है जितना कोई सोच सकता था.

'पिछले पांच महीनों से आप उनका निर्भीक रूप देख रहे हैं. पहले भी, उनका करियर शानदार रहा था. बोपन्ना क्ले कोर्ट के मक्का कहे जाने वाले आगामी रोलैंड गैरो टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं. पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो बोपन्ना ने यहां संघर्ष किया, लेकिन वह एक मजबूत प्रदर्शन करना चाहेंगे क्योंकि वह टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए इसी कोर्ट पर वापस आएंगे.

भारतीय टेनिस दिग्गज ने निष्कर्ष निकाला, 'पिछले पांच महीनों में, आप उनका एक निडर रूप देख रहे हैं. वह हमेशा बहुत निडर थे, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे वह जानते हैं कि कब दबाव डालना है, साथ ही महत्वपूर्ण क्षणों में कैसे सर्विस बनाए रखनी है और किस तरह का दबाव डालना है. तो यह बस उनके करियर का बेस्ट है. उनके पास बहुत अनुभव है और उनका शरीर अभी भी फिट है. वह सफलता से बहुत प्रेरित है और यह देखना बहुत अच्छा है कि वह अपने करियर के इस चरण में इसे प्राप्त कर रहे है.

यह भी पढ़ें : '2011 वर्ल्ड कप के हीरो ने भारत को स्टार खिलाड़ी दिया', युवराज सिंह को लेकर बोले रैना
Last Updated : May 25, 2024, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.