ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए - Rohit Sharma

author img

By IANS

Published : Apr 18, 2024, 6:31 PM IST

भारत बनाम पाकिस्तान
भारत बनाम पाकिस्तान

भारतीय टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा भी भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज के हिमायती हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी भी विदेशी जमीन पर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलना पसंद करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह विदेशी या तटस्थ जमीन पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना पसंद करेंगे. एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन की मेजबानी वाले क्लब प्रायरी फायर पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए रोहित ने कहा, 'अगर भारत और पाकिस्तान के बीच नियमित द्विपक्षीय सीरीज शुरू होती है, तो वह इसे पसंद करेंगे.

इससे पहले दोनों देशों के बीच 2012-13 में कोई द्विपक्षीय सीरीज हुई थी, जब मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. वहीं 2007 के बाद से दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज नहीं हुई है. रोहित ने कहा, 'पाकिस्तान एक अच्छी टेस्ट टीम है और उनके पास एक बेहतरीन गेंदबाज़ी लाइन-अप है. अगर हम किसी विदेशी जमीन पर खेलते हैं, तो यह एक बहुत ही अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी.

इससे पहले श्रीलंका, बांग्लादेश या यूएई जैसे पड़ोसी देशों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेले जाने की बात हो चुकी है. हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने भी दोनों देशों की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा था. रोहित इस मामले में बोलने वाले पहले बड़े भारतीय क्रिकेटर हैं. उनका कहना है कि आईसीसी टूर्नामेंट्स के अलावा दोनों देशों को नियमित रूप से आपस में भिड़ते रहना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अंत में हमें अच्छा क्रिकेट देखना है और दोनों देशों के बीच अच्छी प्रतियोगिता हो सकती है. मैं विशुद्ध क्रिकेट के नजरिये से बात कर रहा हूं और इसमें कुछ भी नहीं है. मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा मुल्लांपुर में खेलेंगे अपना 250वां मैच, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे प्लेयर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.