ETV Bharat / sports

KKR के बल्लेबाज रमनदीप सिंह पर बीसीसीआई ने ठोका तगड़ा जुर्माना, जानिए क्या है वजह - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 2:39 PM IST

मुंबई के खिलाफ 8 गेंदों में 18 रन बनाने वाले रमनदीप पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया है. उन्हें आईपीएल की आचार संहिता के अनुसार, अनुच्छेद 2.20 का अपराधी पाया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

Ramandeep Singh Fined
रमनदीप सिंह मुंबई के खिलाफ शॉट खेलते हुए (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर ने शानदार जीत हासिल की है. इस मैच के बाद कोलकाता के रमनदीप सिंह पर ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. रमनदीप ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध करना स्वीकार किया और मैच रेफरी द्वारा लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया.

आईपीएल ने रविवार को एक बयान में कहा, 'रमनदीप ने IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है. जिसके बाद उन्होंने उसको स्वीकार करते हुए जुर्माने को स्वीकार भी कर लिया है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी माना जाता है.

बता दें कि केकेआर ने बारिश से बाधित मैच में मुंबई इंडियंस पर 18 रन से जीत हासिल की और इस सीजन में प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई. रमनदीप ने मुकाबले की पहली पारी के अंतिम ओवरों में 8 गेंदों पर नाबाद 17 रनों की तेज पारी खेलकर केकेआर की जीत में योगदान दिया.

आईपीएल की आचार संहिता के अनुसार, अनुच्छेद 2.20 में सामान्य क्रिकेट गतिविधियों के बाहर कोई भी कार्रवाई शामिल है, जैसे कि विकेटों को मारना या लात मारना और कोई भी कार्रवाई जो जानबूझकर या लापरवाही से की जाती है. किसी भी मामले में, विज्ञापन बोर्ड, सीमा बाड़, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, दर्पण, खिड़कियां और अन्य फिक्स्चर और फिटिंग को नुकसान होता है. तब उनको 2.20 का उल्लंघन के लिए दोषी ठहराया जा सकता है.

प्लेऑफ में जगह बना चुकी है KKR
मुंबई के खिलाफ बारिश से बाधित मैच में कोलकाता ने 16 ओवर के मैच में 157/7 का स्कोर बनाया. इसमें आखिर में रमनदीप ने 8 गेंदों में 200 से ज्यादा स्ट्राइर रेट से 17 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक महत्वपूर्ण कैच भी लिया. इस स्कोर के जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें : CSK आज हारी तो मुश्किल हो जाएगी प्लेऑफ की राह, जानिए किन टीमों के बढ़ जाएंगे चांस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.