ETV Bharat / sports

धनबाद में पहली बार मेंस प्रो सीरीज नेशनल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन, झारखंड में खेल को बढ़ावा देना उद्देश्य

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 10:59 PM IST

Mens Pro Series National Tennis Tournament
Mens Pro Series National Tennis Tournament

Mens Pro Series National Tennis Tournament. देश की कोयला राजधानी धनबाद में पहली बार नेशनल प्रो सीरीज पुरुष टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 16 से शुरू इस टूर्नामेंट का समापन 22 मार्च को हो जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबाद: जिले में पहली बार AITA की ओर से नेशनल प्रो सीरीज पुरुष टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमे कुल 17 राज्यों के टेनिस खिलाड़ी शामिल हुए हैं. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन और झारखंड टेनिस संघ से संबद्ध धनबाद टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में धनबाद क्लब में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 16 मार्च से शुरू हुई टेनिस प्रतियोगिता का 22 मार्च को समापन होना है.

टूर्नामेंट के डायरेक्टर विपुल कुमार ने जानकारी दी कि यह नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट है. इसमें महाराष्ट्र बंगाल बिहार और झारखंड समेत 17 राज्यों के करीब 70 टेनिस खिलाड़ी शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि यह नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट और प्राइजमनी टूर्नामेंट है. यह टूर्नामेंट चेन सिस्टम पर आधारित है. अभी धनबाद में यह हो रहा है, इसके बाद अलग-अलग स्टेट में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. इसे वन लैक्स प्राइज टूर्नामेंट कहते हैं. झारखंड में टेनिस को प्रमोट करना इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य है. खिलाड़ियों में उनके खेल को और बेहतर प्रदर्शन कर सके, इसके लिए इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.

ओडिशा से पहुंचे टेनिस खिलाड़ी प्रतिश मोहंती ने बताया कि इस तरह के आयोजन से उन्हें काफी फायदा मिलता है. जो रैंकिंग यहां से दी जाती है उसे इंटरनेशनल खेलने में काफी मदद मिलती है. नेशनल रैंकिंग में ऊपर आने में यह काफी मददगार साबित होती है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता से पहुंचे टेनिस खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से दी जाने वाली रैंकिंग का काफी महत्वपूर्ण है. इसी रैंकिंग से देश के लिए खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें:

भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल को इंडियन वेल्स के फाइनल क्वालीफाइंग राउंड में मिली हार

रोहन बोपन्ना, मैथ्यू एबडेन, युकी हासे की जोड़ी दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में जीती


Last Updated :Mar 19, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.