ETV Bharat / sports

WATCH : एमएस धोनी के रंग में रंगा लखनऊ, फैंस बोले- 'आइए और हमें अदब से हराकर जाइए' - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 4:03 PM IST

MS Dhoni
एमएस धोनी

Lucknow fan Passionate about MS Dhoni : 5 बार के आईपीएल विनिंग कप्तान एमएस धोनी को लखनऊ में फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के बावजूद फैंस चेन्नई सुपर किंग्स को देखना चाहते हैं. आप भी देखिए ये शानदार वीडियो

लखनऊ : चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आईपीएल 2024 का 34वां मैच खेला जाना है. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले लखनऊ के फैंस की बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के प्रति दिवानगी देखने को मिल रही है. आईपीएल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से लखनऊ के क्रिकेट फैंस की एक वीडियो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

चेन्नई सुपर किंग्स को जीताने चाहते हैं फैंस
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला करने के लिए फिलहाल लखनऊ में है. लेकिन, लखनऊ के फैंस अपनी होम टीम की बजाए सीएसके को जीतना देखना चाहते हैं, जिसके पीछा का कराण एमएस धोनी हैं. लखनऊ के फैंस चाहते हैं कि चेन्नई की टीम जीते. वीडियो में फैन्स बोल रहे हैं, हम सिर्फ धोनी भाई को देखने ही यहां आए हैं.

हमें अदब के साथ हराकर जाइए
वहीं, एक फैन ने धोनी का अपने अंदाज में स्वागत करते हुए कहा कि, 'लखनऊ धोनी भाई का बांहें फैलाकर इस्तकबाल करता है.. आइए और प्यार से अदब से हमें हराकर जाइए'. थाला के प्रति लोगों के प्रति यहां इतनी दिवानगी देखने को मिल रही है कि, लोग एमएस धोनी का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में एयरपोर्ट के बाहर जुटे हुए दिखे.

इस वीडियो में एक फैन का शायराना अंदाज भी देखने को मिला. जिसमें वो थाला की तारीफ करते हुए बोल रहा है कि, 'जैसे मखली पानी के बगैर तड़पती है, वैसे ही लखनऊ के दर्शक धोनी के लिए तड़प उठते हैं'. इस फैन ने आगे कहा कि, 'जब चेन्नई की टीम किसी मैच में जीत हासिल करती है तो हमारे गांव में गोले चलाए जाते हैं'. धोनी को आज सीएसके के साथ 16 साल भी पूरे हो गए हैं, जिसके लिए टीम मैनेजमेंट ने खास तैयारी की है.

चेन्नई को मिलेगा लखनऊ में भरपूर समर्थन
क्रिकेट फैंस कह रहे हैं कि, वैसे तो हर एक मैच में लखनऊ का ही सपोर्ट करते हैं. लेकिन, चेन्नई के खिलाफ मैच में ऐसा नहीं होगा. यहां हमारा सपोर्ट चेन्नई सुपर किंग्स के लिए होगा. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में लखनऊ और चेन्नई में से कौन-सी टीम को दर्शकों का सपोर्ट मिलेगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.