ETV Bharat / sports

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव, गौतम गंभीर ने दिल्ली में, एमएस धोनी ने रांची में किया मतदान - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 10:48 AM IST

Updated : May 25, 2024, 12:52 PM IST

LOK SABHA ELECTION 2024 : देश में आज छठे फेज की वोटिंग हो रही है. इसके लिए आम जनता के साथ देश के मशहूर खिलाड़ी भी वोट डालने के लिए पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

Lok sabha election 2024
गौतम गंभीर और कपिल देव वोट डालने के बाद (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली : : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे फेज का इलेक्शन हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में आम लोगों के साथ भारतीय स्पोर्ट्स स्टार भी घर से निकलकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचे. आज दिल्ली की सभी सातों और पड़ोसी राज्य हरियाणा की सभी सीटों पर वोटिंग जारी है. इस दौरान लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे.

वोट डालने के बाद कपिल देव ने कहा कि 'मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पहली बार वोट डाल रहे युवाओं से अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही लोगों को चुनने की अपील की. उन्होंने सरकार से उम्मीदों के सवाल पर कहा कि फिलहाल, सरकार को क्या करना चाहिए इससे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम क्या कर सकते हैं.

इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी रांची में वोट डाला. धोनी वोट डालने पहुंचे तो फैंस की काफी भीड़ देखी गई. जिसके चलते धोनी वोट डालकर मीडिया से बात किए बिना वापस लौट गए.

इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी दिल्ली में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा घर से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि कृपया बाहर आएं और विकास, ईमानदारी और देश की भलाई के लिए वोट करें. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार आए जो देश के लिए काम करे, समाज के लिए काम करे और ईमानदारी से काम करें.

बता दें कि गौतम गंभीर पिछली लोकसभी में दिल्ली से सांसद चुने गए थे. इस साल उन्होंने खुद ही चुनाव न लड़ने का फैसला किया था, अभी वह आईपीएल में व्यस्त हैं और भारतीय टीम के हेड कोच बनने के दावेदारों में सबसे आगे हैं. फिलहाल, छठे चरण की वोटिंग जारी हैं और स्पोर्ट्स के मशहूर दिग्गज भी वोट डालने के लिए पहुंचे. इस चरण के बाद आखिरी और सातवें चरण की वोटिंग 2 जून को होगी. उसके बाद 4 जून को लोकसभी चुनाव के परिणाम आएंगे.

यह भी पढ़ें : Watch : जीत के बाद झूम उठी काव्या मारन, रॉयल्स फैंस की आंखों से निकले आंसू, देखिए टॉप मोमेंट्स
Last Updated : May 25, 2024, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.