ETV Bharat / sports

कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई - KKR Qualified for Playoffs

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 6:01 PM IST

Updated : May 12, 2024, 1:03 AM IST

KKR vs MI IPL 2024 LIVE
कोलकाता बनाम मुंबई आईपीएल 2024 लाइव

00:57 May 12

KKR vs MI : वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द मैच

मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की इस शानदार जीत के हीरो स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. जिन्होंने दबाव वाले इस मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जिसमें रोहित शर्मा का कीमती विकेट भी शामिल रहा. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

00:31 May 12

KKR vs MI : कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आखिरी गेम में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया. इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. ईडन गार्डन्स पर खेले गए बारिश से प्रभावित इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई और 18 रन से मैच हार गई. 12 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है.

22:52 May 11

KKR vs MI Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए 157 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए हैं. कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. नितीश राणा ने 33, आंद्रे रसेल ने 24, रिंकू सिंह ने 20 रन बनाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट हासिल किए.

22:31 May 11

KKR vs MI Live Updates : आंद्रे रसेल लौटे पवेलियन

पीयूष चावला ने 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर आंद्रे रसेल को 24 रनों के स्कोर पर अंशुल के हाथों कैच आउट कराया और केकेआर छठा झटका दिया. 13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (125/6)

22:24 May 11

KKR vs MI Live Updates : नीतीश राणा हुए रन आउट

नीतीश राणा के रूप में केकेआर को पांचवा झटका लगा है. नीतीश 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाकर तिलक वर्मा के थ्रो पर रन आउट हो गए. 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (116/5)

22:05 May 11

KKR vs MI Live Updates : वेंकटेश अय्यर 42 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे वेंकटेश अय्यर को 42 रन के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (87/4)

21:41 May 11

KKR vs MI Live Updates : केकेआर ने पावर में बनाए 45 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए पारव प्ले के 4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए हैं. केकेआर को फिलिप साल्ट (6) और सुनील नारायण (0) और श्रेयस अय्यर (7) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस समय केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर (25) और नितीश राणा (5) रन बनाकर खेले रहे हैं. मुंबई ने इस पावर प्ले को अपने नाम किया. तुषारा, बुमराह और अंशुल ने 1-1 विकेट झटका और केकेआर के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.

21:36 May 11

KKR vs MI Live Updates : श्रेयस अय्यर लौट पवेलियन

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर अंशुल कंबोज का शिकार बने. अंशुल ने अय्यर को क्लीन बोल्ड कर दिया.

21:23 May 11

KKR vs MI Live Updates : सुनील नारायण हुए आउट

सुनील नारायण (0) के रूप में कोलकाता को दूसरा झटका लगा. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

21:21 May 11

KKR vs MI Live Updates : फिलिप साल्ट लौटे पवेलियन

मुंबई को पहली सफलता नुवान तुषारा ने दिया. उन्होंने फिलिप साल्ट को कैच 6 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा.

21:17 May 11

KKR vs MI Live Updates : केकेआर की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता के लिए पारी की शुरूआत फिलिप साल्ट और सुनील नारायण ने की, मुंबई के लिए पहला ओवर नुवान तुषारा ने डाला. इस ओवर में कुल 10 रन आए.

21:16 May 11

KKR vs MI Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी

21:16 May 11

KKR vs MI Live Updates : मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11

ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कुमार कार्तिकेय.

21:00 May 11

KKR vs MI Live Updates : मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, केकेआर करेगी पहले बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइर्डस के कप्तान श्रेयस अय्यर को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है.

20:45 May 11

KKR vs MI Live Updates : 9 बजे होगा टॉस, 9:15 पर शुरू होगा मैच

केकेआर और एमआई के बीच खेले जाने वाला मैच 9.15 पर शुरू होगा. इस मैच का टॉस 9 बजे होगा. ये मुकाबाला 16-16 ओवर्स का खेला जाएगा. इस मैच में एक गेंदबाज 4 ओवर डालेगा बाकी गेंदबाज 3-3 ओवर डाल सकेंगे.

20:11 May 11

KKR vs MI Live Updates : पिच से उठे कवर्स

केकेआर और एमआई के बीच होने वाले मैच में बारिश के चलते मैदान पूरी तहर से कवर्स से ढका हुआ था. अब बारिश रुकने के बाद कवर्स उठा दिए गए हैं. अंपायर और मैच रेफरी 8.45 पर मैदान का मुआयना करते हुए नजर आएंगे. उसके बाद मैच कब शुरू होगा उस पर फैसला लिया जाएगा.

19:37 May 11

KKR vs MI Live Updates : ईडन गार्डन्स में रुकी बारिश

केकेआर और एमआई के बीच खेलने जाने वाला मैच झमाझम बारिश के चलते अभी तक रुका हुआ था. अब बारिश रुक गई और मैदान को सुखाने का काम किया जा रहा है. इस मैच का टॉस कब होगा और मैच की पहली गेंद कब डाली डाएगी इस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.

19:20 May 11

KKR vs MI Live Updates : बारिश के कारण मैच धूलने पर क्या होगा

ये मैच अगर बारिश के चलते नहीं हो पाया तो दोनों टीमों में 1-1 अंक बांटा जाएगा. केकेआर को 1 अंक मिलेगा तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बढ जाएंगे जबकि एमआई को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

18:33 May 11

KKR vs MI Live Updates : ईडन गार्डन्स में बारिश जारी

केकेआर और एमआई के बीच होने वाले मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर झमाझम बारिश जारी है. इस समय कवर्स से पिच को कवर किया गया है. ऐसे में हो सकता है कि मैच देरी से शुरू हौ या मैच के ओवर्स में कुछ कटोती की जाए.

17:57 May 11

KKR vs MI Live Updates : केकेआर और एमआई की टीमें पहुंची स्टेडियम

इस मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमें ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं.

17:47 May 11

KKR vs MI IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 60वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर और एमआई की कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. इस मैच को जीतकर केकेआर 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी तो वहीं, मुंबई इस मैच जीतकर अपनी शाख बचाना चाहेगी. केकेआर और एमाई के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई को 23 और कोलकाता ने 10 मैच जीते हैं.

Last Updated : May 12, 2024, 1:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.