ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024 से बाहर हुए केकेआर के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 10, 2024, 6:25 PM IST

Jason Roy out of IPL 2024
Jason Roy out of IPL 2024 Phil Salt replaces him

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लगा है. केकेआर के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय निजी कारणों के चलते आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए है. केकेआर ने उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के शुरू होने में अब मात्र 12 दिन शेष हैं. शुक्रवार, 22 मार्च को आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. आईपीएल के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लगा है. केकेआर के दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जेसन रॉय पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है.

आईपीएल 2024 से बाहर हुए जेसन रॉय
अपनी आक्रमण बल्लेबाजी शैली से बड़े-बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले केकेआर के दाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज निजी कारणों से टाटा आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. केकेआर ने 33 वर्षीय इस खिलाड़ी को ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था. जेसन रॉय ने 21 आईपीएल मैचों में खेलते हुए 32.32 के औसत और 138.60 के स्ट्राइक रेट से कुल 614 रन बनाए हैं.

केकेआर के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि जेसन रॉय शानदार फॉर्म में चल रहे थे. इंग्लैंड के इस आक्रामक बल्लेबाज ने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20I शतक बनाए. त्रिनिदाद में खेले गए चौथे टी20I में उन्होंने 48 गेंदों में शतक जड़ा था, जो इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है.

फिल साल्ट ने किया रिप्लेस
केकेआर ने जेसन रॉय की जगह फिल साल्ट को टीम में शामिल किया है. निजी कारणों से आगामी टाटा आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के ही दाएं हाथ के बल्लेबाज फिल साल्ट को नामित किया है. बता दें कि, साल्ट ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद नीलामी में अनसोल्ड रहे साल्ट का यह आईपीएल में दूसरा सीजन होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार, 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच खेलेगी, जहां उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.