ETV Bharat / sports

टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया संन्यास का ऐलान - James Anderson

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 5:16 PM IST

Updated : May 11, 2024, 5:46 PM IST

James Anderson Retirement from Test cricket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है. पढ़िए पूरी खबर...

James Anderson
जेम्स एंडरसन (ANI PHOTOS)

नई दिल्ली: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. एंडरसन ने अपने संन्यास के बारे में खुद खुलासा किया है. उन्होंने 20 साल तक अपने देश का प्रतिनधत्व किया है. अब वो युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में अहम भूमिका निभाने वाले साथियों और कोच का धन्यवाद भी किया. एंडरसन इंग्लैंड की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे. यह मैच 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

एंडरसन ने पोस्ट कर दी संन्यास की जानकारी
जेम्स एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हेलो सभी को, मैं बस यह कहना चाहता हूं कि लॉर्ड्स में गर्मियों में होने वाला पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा. मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए और क्रिकेट खेलते हुए 20 साल हो गए. मुझे क्रिकेट बचपन से ही पसंद है. ये सफर अविश्वसनीय रहा है. मैं इंग्लैंड टीम के लिए बाहर जाना बहुत मिस करूंगा. लेकिन मैं जानता हूं कि टीम से अलग हटने और दूसरों को उनके सपनों को साकार करने देने का यह सही समय है. देश के लिए खेलने से बड़ी कोई भावना नहीं है'.

उन्होंने आगे लिखा, 'डेनिएला, लोला, रूबी और मेरे माता-पिता के प्यार और समर्थन के बिना मैं यह नहीं कर पाता. उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद. इसके साथ ही उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर मेहनत की और मुझे इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाने में मदद की. मैं आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं, साथ ही अपने आने वाले दिनों को और भी अधिक रोमांचक बनाने के लिए तैयार हूं. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने वर्षों से मेरा समर्थन किया है'.

एंडरसन का शानदार करियर
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 187 मैचों की 384 पारियों में 700 विकेट हासिल की हैं. इस दौरान एंडरसन 32 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं. उन्होंने 32 बार 4 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन भारत दौरे पर इसी साल 700 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. वो ऐसा करने वाले वो विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गए थे. इसके अलावा वो 194 वनडे मैचों में 191 पारियों में 269 विकेट अपने नाम किए हैं. वो 2 बार फाइव विकेट हॉल भी कर चुके हैं. एंडरसन 19 टी20 मैचों में 18 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शिवम दुबे और साई सुदर्शन ने रचा बड़ा कीर्तिमान, ऐसे करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
Last Updated : May 11, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.