ETV Bharat / sports

गावस्कर ने IPL को छोड़कर जाने वाले खिलाड़ियों को लगाई फटकार, उठाई ये बड़ी सजा देने की मांग - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 4:17 PM IST

IPL 2024 को बीच में छोड़कर अपने देश लौट जाने वाले विदेशी खिलाड़ी पर सुनील गावस्कर जमकर बरसे हैं. उन्होंने इन खिलाड़ी को सजा देने तक की बात कही है. पढ़िए पूरी खबर...

Sunil Gavaskar
सुनील गावस्कर (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का जादू फैंस सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन देश-विदेश के खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से जमकर धमाल मचाया है. इस बीच कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी रहे जो आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़कर अपने देश वापस लौट गए हैं. इससे आईपीएल फ्रेंचाइजियों को भी बड़ा झटका लगा है. इस मामले पर अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल को बीच में छोड़कर जाने को गलत ठहराया है, साथ ही इन खिलाड़ियों पर और इनके बोर्ड पर कार्रवाई की मांग की है.

आईपीएल बीच में छोड़कर जाना गलत - गावस्कर
सुनील गावस्कर ने एक निजी संस्था से बात करते हुए कहा, 'मैं खुद सबसे पहले अपने देश के लिए खेलना चाहने वालों के साथ हूं. लेकिन आप आईपीएल के लिए अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को वादा करते हैं कि आप उनके साथ बने रहेंगे. ऐसे में अपनी उपलब्धा का आश्वासन देकर ऐसे बीच में छोड़ जाना सही नहीं है. इससे आपकी फ्रेंचाइजी को नुकसान होता है. फ्रेंचाइजी आपको इतना पैसा देतीं हैं, जितना आप अपने देश के लिए खेलकर नहीं कमा पाते हैं. मेरे ख्याल से इन खिलाड़ियों को सजा देनी चाहिए'.

बोर्ड को भी मिलनी चाहिए सजा - गावस्कर
गावस्कर ने आगे कहा कि, 'इस तहर से आईपीएल फ्रेंचाइजी को बीच में छोड़ कर चले जाने वाले खिलाड़ी की फीस से बड़ी राशि काट लेनी चाहिए. इसके अलावा हर खिलाड़ी के लिए बोर्ड को मिलने वाली 10 प्रतिशत राशि को भी खत्म कर देना चाहिए. इसके साथ ही खिलाड़ियों को पूरी सीजन के लिए उपलब्ध कराने के वादे से अगर बोर्ड पीछे हट जाए तो उसे भी दंड देना चाहिए. बोर्ड को आईपीएल से पहले 10 प्रतिशत जो राशि मिलती है वो कई और नहीं मिलती है. इसके लिए भी बीसीसीआई का कोई आभार नहीं जताता है'.

ये खिलाड़ी लौट चुके हैं अपने-अपने देश
इंडियन प्रीमियर लीग को बीच में छोड़कर मुस्ताफिजुर रहमान और सिकंदर रजा को नेशनल ड्यूटी के चलते हाल ही में चले गए हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी भी जा सकते हैं. क्योंकि उनको अपने-अपने देश के लिए टी20 सीरीज खेलनी है.

ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर लगा जुर्माना, एक मैच से भी धोना पड़ा हाथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.