ETV Bharat / sports

विराट कोहली की जान को खतरा ? आरसीबी ने मैच से पहले अभ्यास किया कैंसिल - VIRAT KOHLI SECURITY THREAT

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 4:57 PM IST

Virat Kohli Security threat आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में खबरें चल रही हैं कि विराट कोहली की जान पर खतरे की वजह से आरसीबी ने अपना प्रैक्टिस सेशन कैंसिल कर दिया है. इस खबर में कितनी सच्चाई है, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर....

Virat Kohli Security threat
विराट कोहली (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली : राजस्थान बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन उससे पहले विराट कोहली की सुरक्षा को लेकर कुछ खबरें सामने आई हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरसीबी ने कोहली की सुरक्षा की वजह से अपने प्रैक्टिस सेशन को कैंसिल कर दिया. ऐसी भी खबरें थी कि विराट कोहली की जान पर खतरा है.

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने अहमदाबाद से टेलीफोन पर बातचीत में ईटीवी भारत को बताया,'सुरक्षा खतरों के कारण आरसीबी द्वारा अभ्यास सत्र रद्द करने की सभी खबरें झूठी हैं. हमने (गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन) ने दोनों टीमों (आरसीबी और आरआर) के लिए गुजरात कॉलेज मैदान पर प्रशिक्षण सुविधा प्रदान की, क्योंकि नरेंद्र में इसे शेड्यूल करना संभव नहीं था. आरसीबी ने गर्मी के कारण अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वैकल्पिक स्थल गुजरात कॉलेज ग्राउंड जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के साथ उपलब्ध कराया गया था'.

गुजरात पुलिस ने सोमवार को आतंकवादी गतिविधियों के चलते अहमदाबाद हवाई अड्डे से 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से संदिग्ध वीडियो और संदेश प्राप्त हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षा कारणों के चलते आरसीबी ने गुजरात कॉलेज में होने वाले अपने प्रैक्टिस सेशन को कैंसिल किया है. हालांकि, शाम 4 बजे के करीब आरसीबी की टीम की होटल से निकलते हुए वीडियो सामने आई हैं.

कुछ रिपोर्ट्स ने अभ्यास कैंसिल करने की खबरों को अफवाह करार दिया है. हालांकि, इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ऐसी खबरें हैं चार लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी गुजरात पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स और बेंगलुरु टीम के साथ साझा की थी, जिसके बाद मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया.

इन खबरों के बाद आरसीबी टीम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दोनों टीमें आज जब भिड़ेंगी तो दोनों का लक्ष्य जीत हासिल करने का होगा. बेंगलुरु ने अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. जो भी टीम आज के मुकाबले में जीतेगी वह क्वालिफायर-2 में हैदराबाद के साथ खेलेगी. उस मुकाबले में जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फाइनल मुकाबले खेलेगी.

यह भी पढ़ें : युवराज सिंह ने चुनी अपनी प्लेइंग-11, जानिए किन खिलाड़ियों को रखा बाहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.