ETV Bharat / sports

अहमदाबाद में आज बारिश हुई तो कौन सी टीम होगी बाहर, जानिए RR और RCB में किसे मिलेगा फायदा ? - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 12:11 PM IST

RR vs RCB Eliminator : राजस्थान बनाम बेंगलुरु के बीच आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम अगले मैच में हैदराबाद से खेलेगी. जानिए अगर मुकाबला रद्द होता है तो कौन-सी टीम करेगी क्वालीफाई...

rr vs rcb eliminator
आरसीबी बनाम राजस्थान मुकाबले से पहले पिच का निरीक्षण करते दोनों टीमों के कप्तान (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली : बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आज हाईवोल्टेज मुकाबले खेला जाएगा. संजू सैमसन की सेना के सामने आज कोहली एंड कंपनी होंगे जिसमें जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 के लिए क्वालीफाई करेगी. आज के मुकाबले में हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी इसलिए दोनों ही टीमों के फैंस जीत की दुआएं कर रहे हैं.

ऐसे में फैंस की निगाहें इस बात पर भी है कि अगर आज मुकाबला बारिश या किसी भी वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम अगले मैच के लिए क्वालीफाई करेगी और कौन सी टीम बाहर हो जाएगी. बता दें कि वैसे तो आज के मुकाबले में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है लेकिन अगर बारिश होती है तो इसका फायदा संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान को मिलेगा.

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में बेंगलुरु से ऊपर है राजस्थान के 17 अंक है तो वहीं बेंगलुरु के 14 अंक हैं इस लिहाज से राजस्थान क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, अगर दोनों टीमों के अंक समान होते तो रन रेट के आधार पर फैसला होता और बेंगलुरु क्वालीफाई कर जाती क्योंकि, उसका रन रेट राजस्थान से ज्यादा है.

दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान और बेंगलुरु का प्रदर्शन एक दूसरे के बिल्कुल उलट रहा है. राजस्थान ने सीजन की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले 8 मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला हारा और 7 जीते थे. वहीं, आरसीबी ने पहले 8 मुकाबलों में एक जीता था और 7 हारे थे. इसके बाद बेंगलुरु ने अपने सभी मुकाबले जीते और राजस्थान ने अपने बाद के सभी मुकाबले हारे.

यह भी पढ़ें : गंभीर का आक्रमक सेलिब्रेशन, काव्या मारन का रिएक्शन, शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज, देखिए मैच के टॉप मोमेंट्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.