ETV Bharat / sports

पंजाब के खिलाफ टॉप-2 में स्थान पक्का करने उतरेगी राजस्थान, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 6:31 AM IST

Rajasthan Royals vs Punjab Kings Match Preview: आरआर और पीबीकेएस के बीच आज मुकाबला होने वाला है. इस मैच को जीतकर राजस्थान रॉयल्स अपना प्लेऑफ का टिकट पक्का करना चाहेगी. पढ़िए पूरी खबर...

RR vs PBKS
नांद्रे बर्गर (राजस्थान रॉयल्स) और शशांक सिंह (पंजाब किंग्स) (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज यानी 15 मई (बुधवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब की कप्तानी सैम करन करेंगे, जो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को मजबूत टक्कर देते हुए नजर आएंगे.

आरआस और पीबीकेएस के बीच इस सीजन की पहली टक्कर 13 अप्रैल को मोहाली के मल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी. इस मैच में राजस्थान ने 3 विकेट से पंजाब को हराया था. अब पंजाब अपनी उस हार का बदला राजस्थान को हराकर लेना चाहेगी. इसके साथ ही पंजाब चाहेगी कि राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो जाए. जबकि राजस्थान ये मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट पक्का करना चाहेगी.

इस सीजन राजस्थान और पंजाब का अब तक का सफर
आईपीएल 2024 में आरआर ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 8 मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय राजस्थान के 16 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. पीबीकेएस की टीम ने इस सीजन अब तक कुल 12 मैचों खेले हैं. इस दौरान पंजाब को 4 मैचों में जीत मिली है जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय पंजाब किंग्स 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर बनी हुई हैं.

RR vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
राजस्थान और पंजाब के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब की टीम को सिर्फ 11 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में राजस्थान का पलड़ा पंजाब पर भारी है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मैचों की बात करें तो यहां भी राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है. अंतिम 5 मैचों में से राजस्थान की टीम को 4 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, पंजाब की टीम सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल कर पाई है.

पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर बैटर सेट होने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. यहां गेंदबाजों के लिए मदद कम है. इस पिच पर बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर सेट करना सही साबित होता है. इस पिच पर 2 आईपीएल मैच अब तक खेले गए हैं, जहां दोनों बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 198 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 167 रन है.

राजस्थान की ताकत और कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स की ताकत उनकी बल्लेबाजी है लेकिन इस सीजन 2 शतक लगा चुके जोस बटलर का वतन वापस लौट जाना उनकी कमोजरी बन सकती है. टीम के पास ओपनिंग का दूसरा कोई मजबूत विकल्प नजर नहीं आता है. राजस्थान के इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन, रियान पराग पर बड़ा स्कोर खड़ा करने का दारोमदार होगा. टीम की गेंदबाजी भी मजबूत नजर आती है. टीम के पास युजवेंद्र चहल के रूप में मजबूत स्पिन गेंदबाजी विकल्प मौजूद है. इसके अलावा आवेश खान, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी को मजबूती प्रदर्शन करते हैं.

पंजाब की ताकत और कमजोरी
पंजाब किंस की ताकत उनके युवा बल्लेबाज शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा बने हुए हैं. टीम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से बड़े रन बनाने की उम्मीद करेगी. टीम को कप्तान सैम करन से गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी. स्पिन गेंदबाजी पंजाब की कमजोर कड़ी है. जबकि तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

राजस्थान और पंजाब की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स - जॉनी बेयरस्टो, प्रभासिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय दिग्गज ने प्लेऑफ के लिए चुनी 4 टीम, इस मजबूत फ्रेंचाइजी को बाहर कर RCB पर लगाया दांव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.