ETV Bharat / sports

आईपीएल का अपना 100वां मैच खेलेंगे ऋषभ पंत, अब तक शानदार रहा है रिकॉर्ड - Rishabh Pant 100th Match

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 5:30 PM IST

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत जैसे ही खेलने उतरेंगे तो वह एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. पंत आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के तीसरे खिलाड़ी हैं. पढ़ें पूरी खबर......

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो यह उनका 100वां आईपीएल मैच होगा. इसके साथ ही वह गुरुवार को अपनी टीम के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. ऋषभ पंत 2016 में अपने आईपीएल डेब्यू के बाद से दिल्ली के लिए ही खेलते हैं. जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.

ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए अब तक 99 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 98 पारियों में एक शतक और 15 अर्द्धशतक लगाए हैं. पंत ने आईपीएल में 34.40 की औसत और 147.90 की स्ट्राइक रेट से 2,856 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 128 रन है. 2008 में आईपीएल के शुरू होने के बाद से पंत दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उसके बाद डेविड वार्नर ने 84 मैचों में 2,433 रन और वीरेंद्र सहवाग ने 87 मैचों में 2,382 रन बनाए हैं जो दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

2016 और 2017 सीजन में पंत कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 2016 में 10 पारियों में 198 रन और 2017 में 14 मैचों में 366 रन बनाए. उसके बाद पंत 2018 के आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टार बल्लेबाज हो गए हैं. उस सीजन में, पंत ने 14 मैचों में 52.62 की औसत और 173.60 की स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए थे. इसी साल उन्होंने नाबाद 128 रन के उच्चतम स्कोर के साथ एक शतक और पांच अर्द्धशतक बनाए.

पंत का शतक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था. उन्होंने 63 गेंदों में 203 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 15 चौकों और सात छक्कों की मदद से 128 रन की पारी खेली थी. पंत को 2021 में दिल्ली फ्रेंचाइजी का कप्तान नियुक्त किया गया था. एक कप्तान के रूप में, उन्होंने 16 मैच जीते हैं, 14 मैच हारे हैं और एक टाई रहा है. उनका जीत प्रतिशत 51.61 है. वह 2020 में फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली की टीम का हिस्सा थे, उस मुकाबले में दिल्ली मुंबई से हार गई थी.

सड़क दुर्घटना के बाद पंत ने पंजाब के खिलाफ वापसी की. जिसमें उन्होंने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए. पंत इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शनल के साथ टीम को जीत दिलाने के लिए उत्सुक होंगे.

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस की लगातार दो करारी हार, जानिए कब होगी स्टार सूर्यकुमार की टीम में वापसी ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.