ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, धोनी-सूर्या को पीछे छोड़कर बनाया यह शानदार रिकॉर्ड - Rishabh Pant

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 2:35 PM IST

Rishabh Pant Completes 3000 ipl runs
Rishabh Pant Completes 3000 ipl runs

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 24 गेंद में 42 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी के साथ ही पंत ने दो बड़े मुकाम अपने नाम किए. पढ़ें पूरी खबर.

नई दिल्ली : शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स पर 6 विकेट से शानदार जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की. इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का चेहरा भी खिल उठा. जिन्होंने 41 रन की धमाकेदार पारी खेलकर दिल्ली की इस जीत में अहम भूमिका निभाई. लखनऊ के खिलाफ अपनी इस पारी के साथ ही ऋषभ पंत ने एमएस धोनी, सुरेश रैना और युसूफ पठान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर एक नया मुकाम हासिल किया.

सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत के नाम 104 आईपीएल मैचों में 3032 रन हो गए हैं. पंत ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया क्योंकि वह गेंद का सामना करने के मामले में सबसे तेज 3000 आईपीएल रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए.

ऋषभ पंत ने 2028 गेंद का सामना करते हुए अपने 3000 रन पूरे किए. उन्होंने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 2062 गेंद में अपने 3000 रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हैं, जिन्होंने 2135 गेंद का सामना करते हुए 3000 रन बनाए थे. वहीं, एमएस धोनी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 2152 गेंद खेलने पड़ी थी. केएल राहुल ने 2203 गेंदों में यह कारनामा किया था.

3000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी
बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में 3000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. ऋषभ ने 26 वर्ष 191 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की. इस लिस्ट में विराट कोहली शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 24 वर्ष 215 दिन की उम्र में ही यह मुकाम हासिल किया था.

सबसे कम उम्र में 3,000 आईपीएल रन

  1. 24 वर्ष, 215 दिन - शुभमन गिल
  2. 26 वर्ष, 186 दिन - विराट कोहली
  3. 26 वर्ष, 191 दिन - ऋषभ पंत
  4. 26 वर्ष, 320 दिन - संजू सैमसन
  5. 27 वर्ष, 161 दिन - सुरेश रैना

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.