ETV Bharat / sports

यश दयाल का छलका दर्द, 5 छक्के पड़ने के बाद डिप्रेशन से लेकर मां के खाना छोड़ने तक सुनाई आपबीती - YASH DAYAL

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 2:48 PM IST

Yash Dayal ने अपनी आपबीती सुनाई हैं. उन्होंने रिंकू सिंह के हाथों 5 छक्के खाने के बाद उनके साथ क्या हुआ. उस बारे में विस्तार के साथ चर्चा की है. पढ़िए पूरी खबर..

Yash Dayal
Yash Dayal

नई दिल्ली: इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धूम-धड़ाका देखने को मिला रहा है. आईपीएल 2024 में आए दिन फैंस को शानदार मैच का आनंद उठा रहे हैं. इसी बीच कुछ ऐसी बातें भी खिलाड़ियों की निकलकर सामने आ रहीं हैं, जिनको जानकर आप हैरान हो जाएंगे. ऐसा ही एक बात भारत के अनकैप्ड तेज गेंदबाज यश दयाल से जुड़ी हुई सामने आई है.

दरअसल यश दयाल ने आईपीएल 2023 में केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के हाथों पांच गेंदों पर 5 छक्के खाने वाली बात को याद करते हुए बड़ी बात कही हैं. उनका वीडियो आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा, मेरे करियर में जो स्पाइक आया उसने मेरी सच्चाई से मुझे मिलाया. जिन चीजों के लिए मैं तैयार नहीं हूं उस ओवर में मुझे सिखाया.

यश दयाल में 5 छक्कों के बारे में की खुलकर बात
यश दयाल ने बताया कि उनके पिता सरकारी नौकरी करते थे जो अब रिटायर्ड है और उनकी मां हाउस वाइफ हैं. मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं क्रिकेटर बनूं. हमेशा से मेरे एक ही आदर्श थे जहीर खान. मैं ट्रायल देने जाता था लेकिन सेलेक्ट नहीं होता था तो मैं उससे डिप्रेश हो गया था. जब मैं यूपी की टीम में आया तो रिंकू का डेब्यू पहले से ही चो चुका था. हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. हम दोस्त नहीं भाई की तरह हैं. आईपीएल 2022 मेरे लिए अच्छा रहा और मुझे बांग्लादेश टूर पर शामिल किया गया था. मैं चोट की वजह से टूर पर जा नहीं पाया. आईपीएल 2023 में मैं चोट के बाद 3 मैच खेला था. उसके बाद केकेआर का मैच था. उससे पहले मैंने मैच में एक-एक ओवर डाला था.

यश दयाल ने आगे बताया मुझे लगा मैं मैच में यूज टू नहीं हो पा रहा हूं क्योंकि मुझे मैच में उतनी ज्यादा बॉलिंग नहीं मिल रही है. उसके बाद केकेआर वाले मैच के बाद मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. उससे पहले भी मैं बीमार था और अपने आप को पूस कर रहा था. मैं केकेआर के खिलाफ 19वां ओवर डालने वाला था लेकिन कप्तान और कोच ने कुछ सोचा और मुझे 20वां ओवर डालने को दिया. लेकिन उस समय में अपने आप से ऑनेस्ट होता और टीम से बात करता तो शायद अगले मैचों में खेलता. लेकिन ऐसा क्रिकेट में होता रहता है, जो भी हुआ एक पार्ट था.

यश ने बताया कि जब वह घटना घटी (5 छक्कों के बाद) तो मेरा परिवार बहुत आहत हुआ और मेरी मां बहुत भावुक हैं. उसके बाद कई दिनों तक उन्होंने खाना नहीं खाया. उसके एक दो दिन बाद रिंकू का मैसेज आया कि भाई कैसा है और कैसा चल रहा है. मैंने कहा भाई ठीक है सब, मैं और तुम दोस्त हैं. तुम अपनी टीम के लिए अच्छा सोचोगे मैं अपनी टीम के लिए अच्छा सोचूंगा, तुमने पूछा मुझे अच्छा लगा. मुझे उस मैच के बाद सोशल मीडिया से दूर हो जाना चाहिए था क्योंकि सोशल मीडिया अब गंदा हो गया है, जो मैंने नहीं किया और इससे मैं परेशान रहा.

ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है
उन्होंने कहोली के बारे में कहा कि, ' मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे विराट कोहली भैया के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने और उनके साथ खेलने का मौका मिलेगा. विराट भैया के साथ खेलना, मेरे लिए यह सपना सच होने जैसा है.

जीटी से आरसीबी में आए हुए दयाल
बता दें कि जब यश को रिंकू ने 5 छक्के लगाए थे उस समय वो गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे और वो हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रहे थे. इस 5 छक्कों के बाद यश दयाल ने जीटी के लिए फिर मैच नहीं खेला और आईपीएल 2024 के लिए गुजरात ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया. इसके बाद दिसंबर 2023 में हुई नीलामी में यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. वो इस सीजन आरसीबी के लिए 5 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : कोहली-बटलर के बल्ले से निकले शतक, हेटमायर का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, जानिए मैच की खास बातें
Last Updated : Apr 9, 2024, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.