ETV Bharat / sports

WATCH: रविचंद्रन अश्विन ने नन्हें फैंस पर लुटाया जमकर प्यार, वीडियो में दिखा क्यूट अंदाज - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 30, 2024, 6:42 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम के लिए अश्विन शानदार खेल दिखा रहे हैं. अब उनका अपने नन्हें फैंस के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अश्विन के चाहने वाले उन्हें मैदान पर और मैदान के बाहर काफी प्यार और समर्थन देते हुए नजर आते हैं. अश्विन के फैंस हर एज ग्रुप के हैं और उनके चाहने वालों की दुनिया भर में कोई कमी नहीं है. अब एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अश्विन अपने नन्हें फैंस से मिलते हुए नजर आ रहे हैं.

अश्विन ने अपने नन्हें फैंस पर लुटाया प्यार
ये वीडियो तब का है जब रविचंद्रन अश्विन अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद थे. इस दौरान वो जब अपनी टीम बस से उतरकर अंदर जा रहे थे. उस वक्त उनके दो क्यूट फैंस उन्हें आवाज दे रहे थे और उनसे ऑटोग्राफ व फोटो मांग रहे थे. अश्विन ने उनकी आवाज सुनी और उन्हें अपनी ओर बुलाया.

इसके बाद उनके फैंस भाग कर उनके पास पहुंचे और इस दौरान अश्विन ने उनको ऑटोग्राफ दिया, फिर इन दोनों के साथ फोटो भी खिंचवाई. अश्विन के ऐसा करने से इन बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी. तो वहीं अश्विन के इन नन्हें फैंस पर प्यार लुटाने का ये वीडियो लोगों का दिल छू रहा है.

आईपीएल 2024 में अब तक राजस्थान रॉयल्स ने 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल की है. आरआर ने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया था. दूसरे मैच में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से रौंदा था. दिल्ली के खिलाफ अश्विन ने 19 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए थे, तो वहीं पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट भी हासिल की थी.

अब राजस्थान की टीम अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है.

ये खबर भी पढ़ें : लखनऊ सुपर जायंट्स से बाहर हुए डेविड विली, ये खतरनाक पेसर हुआ टीम में शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.