ETV Bharat / sports

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स का गुवाहाटी में भी होगा होम ग्राउंड, यहां खेलेगी दो मुकाबले

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 6:07 PM IST

IPL 2024, राजस्थान रॉयल्स का अब गुवाहाटी भी होम ग्राउंड होगा. रॉयल्स की टीम गुवाहाटी में दो मुकाबले खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स के चेयरपर्सन रणजीत बारठाकुर ने और क्या कहा, सुनिए...

Rajasthan Royals Home Ground
Rajasthan Royals Home Ground

राजस्थान रॉयल्स चेयरपर्सन रणजीत बारठाकुर

जयपुर. राजधानी जयपुर में आईपीएल को लेकर तैयारियां लगभगय अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के चेयरपर्सन रणजीत बारठाकुर ने स्टेडियम का दौरा किया. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का जयपुर पहुंचना शुरू भी हो गया है, जिसके बाद रॉयल्स के खिलाडियों ने आरसीए अकेडमी पर अभ्यास भी शुरू कर दिया है. खिलाड़ियों की बात करें तो यजुवेंद्र चहल, आर अश्विन, जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, शिमरोन हैटमायर, ट्रेंट बोल्ट जयपुर पहुंच चुके हैं.

राजस्थान का पहला मुकाबला एसएमएस स्टेडियम पर लखनउ सुपर जाइंट्स के साथ 24 मार्च को खेला जाएगा. इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स के चेयरपर्सन रणजीत बारठाकुर ने बताया कि जयपुर में 2008 से आईपीएल मुकाबले खेले जा रहे हैं. इससे पहले आरसीए के साथ मैचों का आयोजन होता था, लेकिन इस बार सरकार के साथ मिलकर मैचों का आयोजन हो रहा है. फिलहाल, तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और खिलाडियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. बारठाकुर ने कहा कि स्टेडियम को पिंक थीम में सजाया गया है जो राजस्थान की महिलाओं को समर्पित है.

पढ़ें : IPL में अपनी ड्रेस को महिलाओं को समर्पित करेगी RR, विशेष जर्सी पहनकर उतरेंगे खिलाड़ी

गुवाहाटी में भी मुकाबले : बारठाकुर ने कहा कि फिलहाल पांच मैच जयपुर में खेले जाएंगे और इसके बाद दो मुकाबले गुवाहाटी में भी आयोजित होंगे, क्योंकि गुवाहाटी में भी राजस्थान के काफी लोग हैं और हमें काफी अच्छा सर्पोट देखने को मिलता है. इसके अलावा जयपुर में होने वाले मुकाबलों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है. जयपुर में होने वाले मुकाबालों के दौरान एक हवा में झूलता मंच भी तैयार किया जाएगा. इस मंच से स्टेडियम में आए दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा. इसके अलावा दो वीआईपी मंच भी स्टेडियम में तैयार किए जा रहे हैं.

रॉयल्स को मिली थी हार : जयपुर के सवाईमान​ सिंह स्टेडियम पर अभी तक राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है, लेकिन पिछले साल जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम पर राजस्थान और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान को हराया था. हालांकि, आईपीएल में राजस्थान और लखनऊ तीन बार भिड़ चुके हैं, जिसमें राजस्थान ने दो मुकाबलों में जबकि लखनऊ ने एक मुकाबाल ​जीता है. ऐसे में 24 मार्च को होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. वहीं, जयपुर के पिच की बात की जाए तो आमतौर पर एसएमएस स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतर माना जाता है.

Last Updated : Mar 18, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.