ETV Bharat / sports

बेंगलुरु से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी पंजाब किंग्स, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 6:30 AM IST

RCB vs PBKS Match Preview : आईपीएल में आज पंजाब किंग्स बनाम बेंगलुरु के बीच सीजन का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. सीजन के पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु ने हराया था. पढ़िए पूरी खबर...

RCB vs PBKS MATCH PREVIEW
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली : आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों का इस सीजन में निराशजनक प्रदर्शन रहा है और कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस में नहीं है. हालांकि दोनो ही टीमें इस सीजन में अपनी जीत के आंकड़े को बढ़ाना चाहेंगी. पंजाब जब आरसीबी के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पिछली हार का बदला लेने का होगा. जो उसे सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में बेंगलुरु ने दी थी. ये मुकाबला काफी जोरदार होने वाला है.

RCB बनाम PBKS हेड टू हेड
आरसीबी और पंजाब के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो पंजाब का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पंजाब ने 17 और बेंगलुरु ने 15 मुकाबलो में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु में खेले गए पिछले मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को हराया था. फिलहाल दोनों टीमों की निगाहें जीत पर हैं.

दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन
पंजाब और बेंगलुरु के सीजन में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ने बराबर मुकाबले जीते हैं. पंजाब ने 11 मुकाबले जीत और 4 मुकाबलो में जीत हासिल की है. वहीं बेंगलुरु ने भी 11 मुकाबलों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों ही टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है. लेकिन यह टीमें किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला के स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए थोड़ा मुश्किल है. यह भारत के उन कुछ स्टेडियमों में से एक है जो तेज गेंदबाजों को पर्याप्त सहायता प्रदान करता है. पिछले मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हराया था. दोनों टीमें कोई खास स्कोर नहीं बना पाई थी. पंजाब के बल्लेाज संघर्ष करते दिखे. धर्मशाला में T20I में पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन है.

RCB की कमजोरी और ताकत
बेंगलुरु की ताकत उसका टॉप ऑर्डर है. टीम के लिए विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं. कोहली का साथ फाफ डू प्लेसिस भी दे रहे हैं. विल जैक्स ने मजबूत बल्लेबाजी कर टीम का ताकत और बढ़ा दी है. आरसीबी की कमजोरी उनकी गेंदबाजी बनी हुई हैं. टीम के पास कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं है. मोहम्मद सिराज विकेट हासिल नहीं कर पा रहे हैं, इसके अवाला बाकी गेंदबाज भी विकेटों के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं.

पंजाब की कमजोरी और ताकत
पंजाब की कमजोरी की बात करें तो उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है. इसके अलावा कप्तान सैम करन न तो गेंद से शानदार प्रदर्शन कर पा रहे हैं और न ही उन्होंने बल्ले से कोई खास प्रदर्शन किया है. टॉप ऑर्डर बिना रन बनाए जल्दी आउट हो जाता है हालांकि, कोलकाता के खिलाफ टॉप ऑर्डर फॉर्म में दिखा. जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा शंशाक सिंह का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. इस मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें रहेगी.

पंजाब किंग्स - सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर) जॉनी बेयरस्टो, प्रभासिमरन सिंह, रोसौव, शशांक सिंह, एआर शर्मा, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, एचवी पटेल, कगिसो रबाडा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

ये खबर भी पढ़ें: धर्मशाला में दिखा RCB के खिलाड़ियों का जलवा, झरने में कप्तान फाफ ने की जमकर मस्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.