ETV Bharat / sports

वानखेड़े में हार्दिक के लिए फैंस नहीं कर पाएंगे अपशब्दों का इस्तेमाल, MI ने बनाए कठोर नियम - Hardik Pandya

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 6:23 PM IST

HARDIK PANDYA
हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को लगातार फैंस द्वारा गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है. अब मुंबई ने एक बड़ा फैसला लिया है और हार्दिक को फैंस की ट्रोलिंग से बचाने के लिए नए नियम बनाए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अब से कुछ देर में राजस्थान रॉयल्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले ही मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है. एमआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या के खिलाफ मैदान पर फैंस को किसी भी तरह की टिप्पणी करने के लिए रोका गया है.

हार्दिक को लेकर अगर फैंस मैच में कुछ भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं तो उन पर एक्शन लिया जा सकता है. पिछले दो मैच में हार्दिक के खिलाफ फैंस ने जमकर हूटिंग की और उनके कई तरह के आपत्तिजनक शब्द भी बोले. इसके बाद अब मुंबई की टीम ने ये एक्शन लिया है. अब मैदान पर मौजूद कोई भी फैन अपशब्दों का इस्तेमाल हार्दिक पांड्या के लिए नहीं कर पाएगा.

मुंबई और राजस्थान मैच के लिए कई खास नियम एमआई की ओर से बनाए गए हैं. इनमें कुछ नियम हार्दिक पांड्या के लिए भी खास तौर पर बनाए गए हैं. इन नियमों में से कम से कम तीन नियम हार्दिक के लिए लागू किए जा सकते हैं. आपत्तिजनक संकेत, आपत्तिजनक/धमकी देने वाला आचरण, भेदभावपूर्ण भाषा या इशारा अगर कोई भी फैंस मैच के दौरान ऐसा करता है तो उसे सजा मिल सकती है.

  • आपत्तिजनक संकेत
  • आपत्तिजनक/धमकी देने वाला आचरण
  • भेदभावपूर्ण भाषा या इशारा

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा वानखेड़े में ऐसे व्यवहार पर अंकुश लगाए जाने के लिए बनाए गए हैं. एमआई अपने खिलाड़ियों को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है.

ये खबर भी पढ़ें: राजस्थान का ये विस्फोटक बल्लेबाज मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में कर सकता है कमाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.