ETV Bharat / sports

दिल्ली को रौंदकर टॉप 2 में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी लखनऊ, जानिए मैच की पूरी डिटेल्स - LSG vs DC

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 12:10 PM IST

LSG vs DC
LSG vs DC

एलएसजी की टीम डीसी के साथ आज अपने घर में भिड़ने वाली हैं. ये मैच दिल्ली के लिए काफी अहम होगा, यहां से एक और हार उससे लिए घातक हो सकती है, जबकि लखनऊ जीत हासिल कर टॉप 2 में पहुंचना चाहेगी.

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी 12 अप्रैल (शुक्रवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला हैं. ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में लखनऊ की टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी तो वहीं, दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए नजर आएंगे. एलएसजी इस मैच में होम एडवांटेज का फायद उठाना चाहेगी तो वहीं, डीसी की टीम पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

पिच - इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती हैं. यहां नई गेंद से तेज गेंदबाज और पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाज विकेट हासिल करते हुए नजर आते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों के पास बड़ा स्कोर बनाने के मौका होगा. इस मैदान पर दूसरी पारी में ओस आती है तो स्पिन गेंदबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल आ सकती है.

एलएसजी और डीसी का अब तक सफर - लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब तक 4 मैच खेले हैं. इसमें से 3 मैचों में उसे जीत मिली है जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय वो प्वाइंट्स टेबल पर 6 अंकों के साथ नंबर 3 पर मौजूद है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 मैचों में 1 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिक में 10वें स्थान पर है.

एलएसजी और डीसी हेड टू हेड - इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच ही खेले गए हैं. इस दौरान तीनों मैचों में दिल्ली को हार मिली हैं. इस दौरान लखनऊ का उच्चतम स्कोर 195 और दिल्ली का 189 रन रहा है.

दोनों टीमों के अहम खिलाडी - लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और मयंक यादव अहम रोहल निभा सकते हैं. तो वहीं, दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और खलील अहमद अहम रोल निभा सकते हैं.

लखनऊ-दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: वानखेड़े में दर्शकों ने लगाए 'कोहली को बॉलिंग दो' के नारे, विराट ने कान पकड़ मांगी माफी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.