नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव अब जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. मयंक चोट के चलते एलएसजी के लिए पिछले 2 मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आए थे. इन 2 मैचों में लखनऊ की टीम को हार मिली. जिन 3 मैचों में मयंक टीम के लिए खेले उन मैचों में टीम को जीत मिली थी. अब एलएसजी की टीम ने एक पोस्ट कर जानकारी दी है कि मंयक यादव पूरी तरह फिट हैं और जल्द मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.
वापसी को तैयार मयंक यादव
दरअसल लखनऊ की ओर से एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में मंयक यादव गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो अपने रनअप में पूरी तरह से फिट दिख रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एलएसजी ने लिखा, 'फिर से उड़ चला'. इससे फैंस के बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि मयंक जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. मंयक अब तक खेल गए 3 मैचों में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टीम को उनकी कमी पिछले मैचों में साफ तौर पर खलती हुई नजर आई है.
मयंक राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले थे. इसके बाद उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इसके बाद दूसरे मैच में मंयक आरसीब के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और फिर से प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत लिया. मयंक ने तीसरे मैच में 1 ओवर डाला और 13 रन दिए. इस मैच में वो चोटिल हो गए.
इसके बाद उन्होंने अगले दो मैच दिल्ली और केकेआर के खिलाफ मिस किए. मंयक जिन दो मैचों में नहीं खेले वो मैच टीम हार गई. अब मयंक 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाले अपने अगले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उनके पास लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा. लखनऊ की टीम इस समय 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 6 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में पांचवें नंबर पर काबिज हैं.