ETV Bharat / sports

सुनील नारायण ने शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी - SUNIL NARINE

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 10:32 AM IST

Sunil Narine
सुनील नारायण

केकेआर के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण का बल्ला आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जमकर बरसा, उन्होंने शतकीय पारी खेली और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 31वें मैच में केकेआर को आरआर के हाथों रोमांचक मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन केकेआर के स्टार प्लेयर सुनील नारायण ने इस मैच में धमाकेदार शतक जड़ा, उनके इस तूफानी शतक की बदौलत केकेआर की टीम ने 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बावजूद आरआर की टीम ने 224 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस शतक के साथ ही नारायण ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

नारायण ने अपने नाम किया धमाकेदार रिकॉर्ड
सुनील नारायण आईपीएल के एक मैच में शतक जड़ने वाले और 2 विकेट हासिल करने वाले व एक कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले आईपीएल 2024 में ऐसा कारनामा कोई और नहीं कर पाया है. इसके अलावा वो आईपीएल इतिहास में 1 शतक और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इसके साथ ही नारायण आईपीएल में शतक लगाने वाले और हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2013 में हैट्रिक पंजाब की टीम के खिलाफ हासिल की थी और अब आईपीएल 2024 में वो राजस्थान की टीम के खिलाफ शतक लगा चुके हैं. इसके साथ ही वो शतक और हैट्रिक हासिल करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर रोहित शर्मा और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन मौजूद हैं.

इसके साथ ही नारायण केकेआर के लिए शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पहले ब्रेडन मैकुलम और वेंकटेश अय्यर शतक लगा चुके हैं. इस मैच में सुनील नारायण ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 6 छक्कों के साथ 109 रनों की पारी खेली है. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई आतिशी शॉट्स लगाए.

ये खबर भी पढ़ें : वापसी की राह पर मोहम्मद शमी, जानिए कब तक मैदान पर खेलते हुए आ सकते हैं नजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.