ETV Bharat / sports

IPL 2024 की शीर्ष 2 टीमों का मुकाबला आज, संभावित प्लेइंग-11 के साथ जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी - KKR vs RR Match Preview

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 10:00 AM IST

KKR vs RR
कोलकाता बनाम राजस्थान

केकेआर और आरआर के बीच मंगलवार को धमाकेदार मुकाबला कोलकाता में खेला जाने वाला है. इस मैच में संजू की टीम की टक्कर अय्यर की टीम से होने वाली है. पढ़िए पूरी खबर...

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 31वां मैच कोलकता नाइड राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज यानी 16 अप्रैल (मंगलवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में संजू सैमसन आरआर और श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. केकेआर इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर आ रही हैं. तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पंजाब को उनके घर में ही 3 विकेट से हराया था. ये टक्कर आईपीएल 2024 की दो मजबूत टीमों के बीच होने वाली हैं. केकेआर इस मैच को अपने होम ग्राउंड पर जीतकर प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान को हटाकर टॉप पर जगह बनाना चाहेगी.

इस सीजन दोनों टीमों के सफर पर एक नजर - राजस्थान की टीम ने अब तक टूनामेंट में 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उनसे 5 मैचों में जीत और 1 मैच में हार नसीब हुई है. आरआर के 10 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में नंबर 1 पर बनी हैं. कोलकाता की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 4 मैचों में जीत मिली है तो 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय केकेआर की टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं.

केकेआर और आरआर के हेड टू हेड आंकड़े - कोलकाता और राजस्थान की टीमों के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 14 और राजस्थान ने 13 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. केकेआर और आरआर के बीच हुई अंतिम 5 मैचों की बात करें तो यहां पर राजस्थान आगे हैं. राजस्थान ने 3 मैचों में जबकि केकेआर ने 2 मैचों में जीत हासिल की है.

पिच रिपोर्ट - ईडन गार्डन्स की पिच रनों से पूरी तरह भरपूर है. इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है. इस पिच पर शुरुआत में गेंद अच्छे बाउंस के साथ बल्ले आएगी और बल्लेबाज तेज आउटफील्ड का फायदा उठा सकते हैं. यहां नई गेंद से तेज गेंदबाज और पुरानी गेंद से स्पिनर्स भी विकेट हासिल कर सकते हैं. इस मैदान पर खेले गए केकेआर और हैदराबाद के मैच में दोनों टीमो ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे.

राजस्थान की ताकत और कमजोरी - राजस्थान का टॉप ऑर्डर उनकी मजबूती है. टीम के लिए जोस बटलर, संजू सैमसन और रियान पराग बल्ले से खूब रन बना रहे हैं. इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, युवजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन टीम की गेंदबाजी की ताकत हैं. इस टीम की कमजोरी की बात करें तो टीम में अच्छे ऑलराउंडर्स का ना होना इस टीम की कमजोरी को दर्शती है. इसके अलावा अगर टॉप ऑर्डर इस टीम का बिखर जाए तो नीचले क्रम के बल्लेबाज कमजोर पड़ जाते हैं जैसा के पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में देखने को मिला था.

कोलकाता की ताकत और कमजोरी - कोलकाता का टॉप ऑर्डर और उसके ऑलराउंडर उसकी ताकत है. टीम में सुनील नारायण और आंद्रे रसेल जैसे ऑलराउंडर हैं. टॉस ऑर्डर में फिलिप साल्ट, नारायण और श्रेयस अय्यर नहीं चलते तो ये टीम काफी कमजोर नहीं आती है. इस टीम की कमजोरी इनकी तेज गेंदबाजी है, मिचेल स्टार्क गेंद के साथ विकेट नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में भारत के युवा गेंदबाद वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा पर दबाव बन जाता है.

केकेआर और आरआर की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती. ( इम्पैक्ट प्लेयर - अंगकृष रघुवंशी)

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल. ( इम्पैक्ट प्लेयर - केशव महाराज )

ये खबर भी पढ़ें : आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट
Last Updated :Apr 16, 2024, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.