ETV Bharat / sports

अभय सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर जीता गुडफेलो क्लासिक स्क्वैश का खिताब

author img

By IANS

Published : Feb 25, 2024, 1:49 PM IST

टोरंटो के गुडफेलो क्लासिक स्क्वैश टूर्नामेंट में भारत का दबदबा रहा और अभय सिंह ने वेल्स के इलियट मॉरिस डेवरेड को धूल चटाकर खिताब अपने नाम कर लिया.

Abhay Singh
अभय सिंह

टोरंटो: भारत के लिए स्क्वैश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत के स्टार प्लेयर अभय सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. दरअसल भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अभय सिंह ने 9000 अमेरिकी डॉलर के चैलेंजर इवेंट गुडफेलो क्लासिक के फाइनल में वेल्स के इलियट मॉरिस डेवरेड पर 3-0 की शानदार जीत के साथ अपना आठवां पीएसए खिताब जीता. इस गेम में उन्होंने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने विरोधी को खुद पर हावी होने का मौका तक नहीं दिया और गेम को एकतरफा करते हुए जीत हासिल कर खिताब को अपने नाम कर लिया.

दुनिया में 66वें स्थान पर मौजूद शीर्ष वरीयता प्राप्त अभय ने पिछले साल मुंबई में जेएसडब्ल्यू विलिंग्डन में जीत के बाद साल के अपने दूसरे चैलेंजर खिताब के लिए अपने करियर का 13वां फाइनल 40 मिनट में 11-7, 11-9, 11-9 से जीता. खिताब की राह में अभय ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के मैसियो लेवी को 33 मिनट में 13-11, 11-7, 11-3 से हराया और उसके बाद सेमीफाइनल में मिस्र के अब्देलरहमान अब्देलखलेक को 11-5, 6-11, 11-7, 11-6 से हराया.

उन्होंने इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी बेहतरीन खेल दिखाया था, जिसकी बदौलत उन्होंने अब फाइवन में जीत हासिल कर खिताब जीता है. भारतीय स्क्वैश अकादमी के 25 वर्षीय इस प्लेयर ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में टीम स्वर्ण और मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था, मार्च के पहले सप्ताह में कनाडाई पुरुष ओपन में अपना अगला मैच खेलने वाले हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय तीरंदाज एशिया कप की छह स्पर्धाओं के फाइनल में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.