ETV Bharat / sports

कौन है ये हरफनमौला खिलाड़ी जिसनें दूसरे टेस्ट में जडेजा को किया रिप्लेस, देखिए खतरनाक आंकड़े

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 7:53 PM IST

saurabh kumar
सौरभ कुमार

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए रविंद्र जडजा और के एल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं. जडेजा की जगह टीम में सौरभ कुमार को जगह दी गई है. उनका घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए सौरभ कुमार को स्क्वाड में शामिल किया है. सौरभ को रविंद्र जडेजा की जगह स्क्वाड में जगह दी गई है. रविंद्र जडेजा इंजरी के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. जिसके चलते यूपी के बागपत के रहने वाले सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है. सौरभ कुमार एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं.

सौरभ कुमार ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ उनको अगर प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो यह उनका पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा. सौरभ कुमार ने 68 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 86 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है. सौरभ ने 86 पारियों में 2061 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. प्रथम श्रेणी में उनका बल्लेबाजी करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन हैं.

सौरभ की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 117 मैचों में गेंदबाजी की हैं. जिसमें उन्होंने 290 विकेट झटकी हैं. सौरभ का प्रथम श्रेणी में 24.41 का औसत और 2.76 की इकोनॉमी है. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 8 विकेट हैं. एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 65 रन देकर 14 विकेट है. सौरभ ने प्रथम श्रेणी मैच में 2014 में डेब्यू किया था उसके बाद उनको अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं मिला है.

सौरभ कुमार को पहले भी टीम में शामिल किया जा चुका है. लेकिन उनको अब तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें : सरफराज खान को मिला रणजी में बेहतर प्रदर्शन का इनाम, अब टीम इंडिया के लिए गरजेगा बल्ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.