ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर ने अश्विन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे कॉल काटे और मैसेज के रिप्लाई नहीं दिए

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 6, 2024, 7:48 PM IST

भारत के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने दावा किया है कि भारत के टॉप ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनके 100वें टेस्ट मैच से पहले उनका फोन नहीं उठाया. उन्होंने अश्विन को उनका सम्मान न करने के लिए भी दोषी ठहराया है.

अश्विन
Ravichandran Ashwin

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में 7 मार्च से अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने वाला हैं. इस टेस्ट से पहले अश्विन पर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने गंभीर आरोप लगाया है. लक्ष्मण ने अश्विन की आलोचना करते हुए उनके बारे में बड़ी बात बोली है. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से धर्मशाला में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट अश्विन के लिए एक ऐतिहासिक मैच होगा.

यह उनके करियर का महत्वपूर्ण मैच होगा. ये मैच हिमाचाल प्रदेश के ऐतिहासिक धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के लिए 9 टेस्ट और 16 वनडे खेलने वाले लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने दावा किया है कि अश्विन से उन्होंने मैच से पहले संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया. उन्होंने आरोप लगाया है कि अश्विन पूर्व क्रिकेटर्स को सम्मान नहीं देते हैं.

शिवरामकृष्णन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उनके 100वें टेस्ट के लिए शुभकामनाएं देने के लिए उन्हें कई बार फोन करने की कोशिश की. बस मेरा फोन काट दिया. उन्हें एक संदेश भेजा, जिसका कोई जवाब नहीं आया. हम पूर्व क्रिकेटरों को यही सम्मान मिलता है. सम्मान केवल संस्कारी लोगों से ही मिलता है. वैसे, मैं पहले उनके एक्शन में मामूली सुधार के बारे में ट्वीट कर रहा था और उनकी आलोचना नहीं कर रहा था. काश लोग समझ पाते'.

पूर्व क्रिकेटर की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रृंखला में अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जबकि उसके प्रमुख खिलाड़ी चोटों के कारण सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. भारत सीरीज को 4-1 से जीताना चाहेगी जबकि इंग्लैंड श्रृंखला का पांचवां मैच में हराकर कुछ सम्मान बनाचा चाहेगी.

ये खबर भी पढ़ें : धर्मशाला टेस्ट से पहले धर्मगुरु दलाई लामा से मिले इंग्लैंड के खिलाड़ी, शेयर की खूबसूरत तस्वीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.