ETV Bharat / sports

12 साल के सूखे को खत्म करने उतरेगा इंग्लैंड, 2012 से नहीं जीती भारत में कोई टेस्ट सीरीज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 3:34 PM IST

भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड

25 जनवरी ने जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसका इरादा 12 साल के सूखे को खत्म करने का होगा. 12 साल से इंग्लैंड ने भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. पढ़ें पूरी खबर.....

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों ने उसके लिए अभ्यास मैच भी शुरू कर दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम जब 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी तो उसका इरादा 12 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का होगा. इंग्लैंड ने भारत में पिछले 12 सालों से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इंग्लैंड इस सीरीज को जीतकर 12 साल के इस सूखे को समाप्त करना चाहेगी.

2012 में इंग्लैंड ने जीती थी आखिरी सीरीज
बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज भारत में 2012 में जीती थी. उसके बाद से वह भारत में कोई सीरीज नहीं जीत पाई है. 2013 के बाद भारत ने 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था. जिसमें इंग्लैंड ने भारत से 3-1 से सीरीजी जीती थी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था. उसके बाद इंग्लैंड 2016-17 में भारत दौरे के लिए आई थी उस सीरीज में भारत ने 4-0 से जीत हासिल की थी और उसमें भी एक मैच ड्रॉ खेला गया था.

उसके बाद 2020-21 में इंग्लैंड भारत आई थी जिसमें भारतीय टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में भारतीय टीम ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए दूसरे मैच में 317 रन तीसरे मैच में 10 विकेट और चौथे मैच में एक पारी और 25 रन से जीत हासिल की थी. इसी मैच में रोहित शर्मा ने 161 रन की पारी खेली थी. ऋषभ पंत भी इस सीरीज का हिस्सा थे और उन्होंने पहले मैच में 91 रन की पारी खेली थी. जॉ रूट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले में 377 गेंदों में 218 रन बनाए थे.

इंग्लैंड से रहना होगा सतर्क
भारतीय टीम ने आखिरी बार घरेलू टेस्ट सीरीज इंग्लैंड से ही हारी थी उसके बाद भारत ने किसी भी टीम से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. इसलिए भारतीय टीम को इंग्लैंड से सतर्क रहना होगा. भारत का अभी घरेलू मैदान पर जलवा जारी है लेकिन इंग्लैंड ने ही आखिरी बार भारत को घर में हराया था.

दोनों टीमों के टेस्ट रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच 1932 से अब तक 34 टेस्ट सीरीज खेली गई है. जिसमें इंग्लैंड ने 18 सीरीज जबकि भारत ने 11 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं 4 मैच ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमों के बीच 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 31 वहीं, इंग्लैंड ने 50 मैच में जीत हासिल की है. दोनों के बीच 50 मैच ड्रॉ खेले गए हैं.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कोविड पॉजिटिव हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.