ETV Bharat / sports

रोहित-यशस्वी के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने स्टंप तक बनाए 135 रन, कुलदीप ने लिए 5 विकेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 5:12 PM IST

Rohit-Yashasvi
रोहित-यशस्वी

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों के चलते भारत इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में पहले ही दिन आगे नजर आ रहा है. इस टेस्ट मैच के पूरे दिन का हाल जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 5वां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 30 ओवर में 1 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से 83 रन पीछे है. भारत के लिए रोहित शर्मा (52) और शुभमन गिल (26) दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद पवेलियन लौटे. इससे पहले इंग्लैंड की टीम कुलदीप यादव के 5 और रविचंद्रन अश्विन के 4 विकेट्स के चलते 218 रनों पर ढेर हो गई.

पहला सेशन - इस मैच का पहला सेशन दोनों टीमों के बीच शेयर हुआ. भारत ने लंच ब्रेक से पहले 2 विकेट हासिल किए तो वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 100 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए पहले सेशन में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने अर्धशतक लगाया और भारत के कुलदीप यादव ने बेन डकेट (27) और ओली पोप (11) के रूप में 2 विकेट चटकाए.

दूसरा सेशन - इस मैच के दूसरे सेशन पर भारत ने कब्जा किया. इस सेशन में भारत ने 6 विकेट लिए तो वहीं, इंग्लैंड ने 94 रन बनाए. कुलदीप ने 3 विकेट दूसरे सेशन में चटकाकर अपना 5 विकेट हॉल हासिल किया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए. अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने दूसरे सेशन में भारत के लिए 2 विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया. इंग्लैंड के लिए दूसरे सेशन में कोई भी बल्लेबाज बड़े रन नहीं बना पाया और इंग्लैंड के स्कोर में बस 94 रन का इजाफा हुआ, जिसके चलते चाय के समय तक टीम का स्कोर 8 विकेट पर 194 रनों तक पहुंचा.

तीसरा सेशन - इस मैच का तीसरा सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. टीम इंडिया के लिए इस सेशन की शुरुआत में ही अश्विन ने 2 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को 218 रनों पर ढेर कर दिया. चाय के बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 24 रन ही जोड़ पाई और ढेर हो गई. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में तीसरे सेशन में अपनी बल्लेबाजी शुरू की और यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 57 रन बनाए. इसके बाद रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 52 रनों की पारी खेल ये तीसरा सेशन अपने नाम किया. स्टंप तक रोहित 52 और गिल 26 रन बनाकर नाबाद हैं.

ये खबर भी पढ़ें: धर्मशाला में 218 पर ढेर हुई इंग्लैंड, कुलदीप ने 5 और अश्विन ने लिए 4 विकेट
Last Updated :Mar 7, 2024, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.