ETV Bharat / sports

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी ये रोचक बातें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 8, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 12:47 PM IST

Harmanpreet Kaur
हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपना 35वां जन्मदिन मना रहीं हैं. वो इन दिनों महिला प्रीमियर लीग 2024 में अपना जलवा बिखेर रहीं हैं. पढ़िए पूरी खबर...

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. हमनप्रीत कौर का जलवा इन दिनों इंडिया में खेली जा रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन में देखने को मिला रहा है. इस लीग में वो मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी कर रही हैं. आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताने वाले हैं.

हरमनप्रीत कौर के जीवन से जुड़ी अहम बातें

  • हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को हुआ था. उनका जन्मदिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ यानि 8 मार्च को मनाया जाता है. पंजाब के मोगा की रहने वाली हरमनप्रीत कौर के आदर्श भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं. वो उनके की तरह तूफानी बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं.
  • हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू 7 मार्च 2009 को पाकिस्तान के खिलफ किया था. उन्होंने अपना टी20 डेब्यू 11 जून 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था. हरमन का टेस्ट डेब्यू 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था. उन्होंने 2016 में भारत की टी20 कप्तानी संभाली, उससे पहले भी मिताली राज के टीम में ना होने पर वो भारत की कप्तानी कर चुकीं थीं. मिताली के संन्यास के बाद हरमन सभी फॉर्मेट में टीम की कप्तान बन गईं.
  • हरमनप्रीत कौर ने 2017 में हुए महिला वनडे विश्व कप में यादगार पारी खेली थी. उनकी इस पारी को आज भी याद किया जाता है. उन्होंने 115 गेंदों में नाबाद 171 रन बनाए थे. कौर ने अपनी इस पारी के दौरान 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे. ये पारी ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने आई थी.
  • हरमनप्रीत कौर ने 2018 में हुए टी20 विश्व कप में भी अपने बल्ले से धमाल मचाया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 गेंदों में 100 रन पूरे कर अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा था. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के आए थे.
  • हरमन ने साल 2016 में बिग बैश लीग का रुख किया और सिडनी थंडर्स को साइन किया. इसके अलवा वो साल 2023 में महिला प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ीं और अपनी कप्तानी टीम को डब्ल्यूपीएल की चैंपियन बना दिया.
  • हरमनप्रीत भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 131 रन बना चुकीं हैं. उन्होंने 130 वनडे मैचों की 111 पारियों में 5 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 3410 रन बनाए हैं. उनके नाम 161 टी20 मैचों की 145 पारियों में 1 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 3204 रन बना चुकीं हैं. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर गेंद के साथ भी सफल रही है. वो ऑफ स्पिन गेंदबाजी करती हैं. उन्होंने टेस्ट में 11, वनडे में 31 और टी20 में 32 विकेट हासिल किए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : जानिए भारत की 10 महिला खिलाड़ियों के संघर्ष और सफलता की कहानी
Last Updated :Mar 8, 2024, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.