ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या ने पोस्ट कर दिए वापसी के संकेत, जानिए कब मैदान पर आ सकतें हैं नजर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 3:17 PM IST

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 में चोटिल हो गए थे. तब से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी वापसी के संकेत दिए हैं.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को जून में टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेना है. टी20 क्रिकेट में हमेशा ऑलराउंडर्स की भूमिका बढ़ जाती है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते टीम से लंबे समय से बाहर है. उन्हें आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी, जिसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी वापसी कब होगी इसको लेकर अभी तक उनके फैंस को कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.

हार्दिक ने शेयर की तस्वीरें
ऐसे में हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए अपनी वापसी के संकेत दिए हैं. हार्दिक ने अपने एक्स पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में वो योगा करते हुए नजर आर रहे हैं. इसके साथ ही वो अपनी फिटनेस पाने के लिए भी एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वो अपने भाई क्रुणाल के बच्चे के साथ भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'मेरे सप्ताह की शांतिपूर्ण शुरुआत हुई'.

हार्दिक का टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में होना बेहद जरूरी है. वो एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर है और टीम को अपनी गेंदबाजी से काफी मजबूती प्रदान करते हैं इसके साथ ही हार्दिक बल्लेबाजी में भी पावर हिटिंग का जबरदस्त नमूना पेश करते हैं. उन्हें मैदान पर बड़े-बड़े छक्के-चौके लगाने के लिए जाना जाता है. बतौर ऑलराउंडर टी20 में उनकी अहमियत टीम में और अधिक बढ़ जाती है.

खबरों की माने तो हार्दिक आईपीएल 2024 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. वो इस सीजन मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे वहीं उनकी कप्तानी में रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे. वो इन दिनों एनसीए में अपनी फिटनेस पाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. हार्दिक ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 92 मैचों की 71 पारियों में 3 अर्धशतकों के साथ 1348 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम टी20 में 73 विकेट भी दर्ज हैं.

ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की चोट पर आई बड़ी अपडेट, इंग्लैंड सीरीज से पूरी तरह कट सकता है पत्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.