ETV Bharat / sports

रांची में भारत-इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज से, जेएससीए स्टेडियम में खिलाड़ी दिखाएंगे दम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 7:58 AM IST

India England series. आज से रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच चौथ टेस्ट मैच खेला जाएगा. मैच को लेकर दोनों ही टीम तैयार हैं. सीरीज जीतने के इरादे से टीम इंडिया मैदान में उतरेगी. मैच लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है.

ranchi test match
ranchi test match

रांचीः भारत - इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच आज रांची में शुरू हो रहा है. रांची के जेएसएसीए स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. यह सीरीज का चौथा मैच है. दोनों ही टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मैच को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बता दें कि भारत-इंग्लैड के बीच यह सीरीज का चौथा मैच है. 5 मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. उसके बाद से दोनों मैच भारत ने शानदार तरीके से जीता. भारतीय टीम चाहेगी रांची टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ले. वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी हर हाल में मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे.

बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी है. बुमराह ने सीरीज में अब तक शानदार गेंदबाजी की है, वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

बता दें कि टेस्ट मैच को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 28 फरवरी तक पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मैच के दौरान 6 आईपीएस, 10 से ज्यादा डीएसपी और 15 सौ से ज्यादा पुलिस बल को व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम और उसके बाहर अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. धुर्वा में कंट्रोल रूम बनाया गया है. 20 से ज्यादा लोगों को पुलिसकर्मियों के साथ कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ेंः

विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली बड़ी बात, रांची की पिच को लेकर दिया करारा जवाब

टेस्ट मैच को लेकर पार्किंग स्थल की व्यवस्था, रूट भी की गई निर्धारित, 200 जवान संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था

भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैदान पर बहाया पसीना, स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.