ETV Bharat / sports

पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान का 89 वर्ष की उम्र में निधन - Shaharyar Khan

author img

By PTI

Published : Mar 23, 2024, 6:27 PM IST

Shaharyar Khan
शहरयार खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान का लंबी बिमारी के बाद 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वो पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के रिश्तेदार थे. पढे़ं पूरी खबर.

लाहौर : भारत के साथ 2000 के दशक के शुरुआती वर्षों में क्रिकेट रिश्ते बहाल करने में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान का शनिवार को निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे.

पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के रिश्तेदार शहरयार खान लंबे समय से बीमार थे. उनका जन्म भोपाल में हुआ था. वह 1990 से 1994 के बीच पाकिस्तान के विदेश सचिव रहे. इसके अलावा वह भारत और यूनाइटेड किंगडम में पाकिस्तान के उच्चायुक्त भी रहे.

शहरयार पहली बार 2003 से 2006 के बीच पीसीबी के अध्यक्ष बने. इस बीच भारतीय टीम ने दो बार पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद उन्होंने 2014 से 2017 तक भी पीसीबी प्रमुख का जिम्मा संभाला था.

वह पाकिस्तान के 1999 के भारतीय दौरे तथा 2003 में वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम के मैनेजर रहे थे। वह भोपाल के शाही परिवार से संबंध रखते थे.

पीसीबी के वर्तमान अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'पीसीबी की तरफ से मैं पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान के निधन पर गहरी संवेदना और दुख व्यक्त करता हूं. वह एक अच्छे प्रशासक थे और उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की. पाकिस्तान क्रिकेट देश में खेल के विकास में उनकी सेवाओं के लिए शहरयार खान का ऋणी रहेगा'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.