ETV Bharat / sports

जमशेदपुर में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कहा- आप अपना वोट जरूर डालें - Sunil Gavaskar in Jamshedpur

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 10:13 PM IST

Former Indian cricketer Sunil Gavaskar on Jamshedpur tour
जमशेदपुर दौरे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar on Jamshedpur tour. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर जमशेदपुर दौरे पर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम के अलावा उन्होंने यहां डीसी से मुलाकात की.

जमशेदपुर में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर

जमशेदपुरः एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर आए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लोकसभा चुनाव को लेकर आम लोगों से अपना वोट देने की अपील की है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रत्येक मतदाता वोट करने के लिए जरूर जाएं. ये तमाम बातें उन्होंने अपने जमशेदपुर दौरे के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कही हैं.

Former Indian cricketer Sunil Gavaskar on Jamshedpur tour
बल्ले पर ऑटोग्राफ देते पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर शहर से बिष्टुपुर में स्थित एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे थे. सुनील गावस्कर के यहां पहुंचने पर पूर्वी सिंहभूम डीसी अनन्य मित्तल और डीडीसी मनीष कुमार ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान जिला अधिकारियों ने एक क्रिकेट बैट पर सुनील गावस्कर ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्व भारतीय क्रिकेटर का हस्ताक्षर किया. जिला उपायुक्त ने इसके लिए सुनील गावस्कर का आभार जताया.

इसके बाद क्रिकेट जगत में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आम लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं वो पूरे भारत वर्ष के मतदाताओं से अपील करते हैं कि आप अपना मत का प्रयोग जरूर करें क्योकि यह डेमोक्रेसी है और भारत का जो भविष्य है वह आपके हाथ में हैं. इसलिए मैं आपसे अपील के साथ-साथ प्रार्थना है कि आप लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें. इसके अलावा उन्होंने अपने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी भी मीडिया को दी.

Former Indian cricketer Sunil Gavaskar on Jamshedpur tour
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का स्वागत करते पूर्वी सिंहभूम डीसी समेत अन्य अधिकारी

इसे भी पढ़ें- बोगस वोटिंग को रोकने के लिए वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप होगा कारगर, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- फर्जी खबर को लेकर चुनाव आयोग सख्त, जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर हो रही मॉनिटरिंग - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में महिला वोटरों की संख्या अधिक, लेकिन फिर भी सिर्फ एक बार ही जीती महिला प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.