ETV Bharat / sports

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हराया - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 8:07 PM IST

DC vs MI Live IPL 2024
दिल्ली बनाम मुंबई

19:42 April 27

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हराया, जेक फ्रेजर-मैकगर्क रहे मैच के हीरो

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की 43में मैच में जोरदार टक्कर हुई. इस मैच में दिल्ली ने मुंबई को 10 रनों से हरा दिया. डीसी ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 20 ओवर के खेत्म होने पर 4 विकेट पर 257 रन बनाए. एमआई इस टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर सिर्फ 247 रन ही बना पाई और 10 रनों से मैच हार गई. ये एमआई की इस सीजन की छठवीं हार है जबकि दिल्ली की पांचवीं जीत है.

इस मैच में दिल्ली की ओर से जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छ्क्कों के साथ 84 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अभिषेक पोरेल (36) शाई होप (48) और ट्रिस्टन स्टब्स (48) ने टीम के लिए बल्ले से योगदान दिया. एमआई के लिए ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद नबी और पीयूष चावला, ने 1-1 विकेट हासिल किया. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने 46, तिलक वर्मा ने 63 और टिम डेविड ने 37 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के लिए इम्पैक्ट प्लेयर रसिख सलाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

19:33 April 27

DC vs MI Live Updates: एमआई ने 20वें ओवर में बनाए 14 रन

मुंबई को दिल्ली से मिले 258 रनों के लक्ष्य को हासिल करने और जीत के लिए 6 ओर में 25 रन बनाने थे. ऐसे में दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने ओवर डाला और पहले ही गेंद पर तिलक वर्मा 2 रन लेने के चक्कर में आउट हो गए. दूसरी गेंद पर सिर्फ मुकेश ने 2 रन दिए. तीसरी गेंद पर ल्युक वुड ने छक्का लगा दिया.

इसके बाद एमआई को जीत के लिए 3 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी. ऐसे में चौथी गेंद पर ल्युक वुड सिर्फ 1 रन ले पाए. इस ओवर की पाचंवी गेंद पर पीयूष चावला चौका लगाया. एमआई की जीत के लिए अंतिम गेंद पर 11 रनों की जरूरत थी और मुकेशन अंतिम गेंद पर पीयूष चावला को आउट कर दिया. इसके साथ ही दिल्ली ने मुंबई को 10 रनों से हरा दिया.

19:29 April 27

DC vs MI Live Updates: मुंबई को लगा सातवां झटका

रसिख सलाम ने मोहम्मद नबी को 7 रन के स्कोर पर 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर चलता किया.

19:19 April 27

DC vs MI Live Updates: एमआई को 18वें ओवर में लगा छठा झटका

दिल्ली कैपिटल्स के लिए 18वां ओवर मुकेश कुमार ने डाला. तो वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से टिम डेविड क्रीज पर मौजूद थे. इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाए. इसके बाद चौथी गेंद पर मुकेश कुमार ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. टिम डेविड ने रिव्यू लिया लेकिन वो आउट दिए गए. उन्होंने एमआई के लिए 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 37 रन बनाए.

19:05 April 27

DC vs MI Live Updates: तिलक वर्मा ने लगाया अर्धशतक

एमआई के लिए तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है. तिलक ने 25 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए.

19:02 April 27

DC vs MI Live Updates: मुंबई ने 15 ओवर में बनाए 173 रन

दिल्ली से मिले 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 85 रनों की जरूरत हैं. इस समय एमआई तिलक वर्मा (46) और टिम डेविड (11) रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई यहां से एक या दो विकेट और खोता है तो दिल्ली की जीत लगभग पक्की है.

18:51 April 27

DC vs MI Live Updates: मुंबई को लगा पांचवा झटका

रसिख सलाम ने 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर नेहाल वढेरा को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजी अपनी दूसरी विकेट एक ही ओवर में हसिल कर ली.

18:48 April 27

DC vs MI Live Updates: मुंबई को लगा चौथा झटका

मुंबई इंडियंस को चौथा झटका कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर रसिख सलाम ने पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को 46 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. उन्होंने 24 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 46 रन बनाए.

18:36 April 27

DC vs MI Live Updates: मुंबई ने 10 ओवर में पूरे किए 115 रन

मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं. इस समय एमआई के लिए हार्दिक पांड्या 32 और तिलक वर्मा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब यहां से एमआई को जीत के लिए 60 गेंदों में 143 रनों की जरूरत है.

18:15 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली के नाम रहा पावर प्ले

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स से मिले 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. इस समय एमआई के लिए तिलक वर्मा और नेहल वढेरा बल्लेबाजी कर रहे हैं. एमआई ने दो विकेट रोहित शर्मा (8), ईशान किशन (20) और सूर्यकुमार यादव (23) के रूप में गंवाए. दिल्ली ने इस पावर प्ले में 3 बड़े विकेट हासिल कर लिए हैं और एमआई को ज्यादा रन बनाने का मौका भी नहीं दिया है. ऐसे में ये पावर प्ले पूरी तरहस से दिल्ली के नाम रहा है.

18:15 April 27

DC vs MI Live Updates: मुंबई को लगा तीसरा झटका

मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव के रूप में तीसरा झटका लगा है. सूर्या को खलील अहमद ने छठे ओवर में 26 रनों के स्कोर पर आउट किया.

18:06 April 27

DC vs MI Live Updates: एमआई को लगा दूसरा झटका

मुंबई को ईशान किशन (20) के रूप में दूसरा झटका लगा. उन्हें पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मुकेश कुमार ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. इस मैच में सूर्या ने मुंबई के लिए अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं.

17:45 April 27

DC vs MI Live Updates: एमआई को लगा पहला झटका

मुंबई को चौथे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा (8) के रूप में पहला झटका लगा. उन्हें खलीली अहमद ने आउट किया.

17:35 April 27

DC vs MI Live Updates: मुंबई की बल्लेबाज शुरू, पहले ओवर में 12 रन

दिल्ली कैपिटल्स से मिले 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत ईशान किशन और रोहित शर्मा ने की तो वहीं, दिल्ली के लिए पहला ओवर लिजाद विलियम्स ने डाला. इस ओवर में उन्होंने केवल 12 रन दिए.

17:21 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 257 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 43वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए हैं. दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी अर्धशतकी पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छ्क्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली. जेक के अलावा अभिषेक पोरेल ने 36, शाई होप ने 48, ऋषभ पंत ने 29 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 48 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. अब मुंबई इंडियंस को जीतने के लिए 20 ओवर में 258 रन बनाने होंगे.

17:15 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली ने 20वें ओवर में बनाए 17 रन

दिल्ली के लिए 20वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल ने मिलकर 17 रन बनाए. इस ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने 1-1 छक्का लगाया. इसके साथ ही दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए.

17:11 April 27

DC vs MI Live Updates: 19वें ओवर में बने 6 रन

मुंबई के लिए पारी का 19वों ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला. इस ओवर में कुल 6 रन बने.

17:09 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली को लगा चौथा झटका

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ऋषभ पंत के रूप में चौथा झटका लगा. पंत 19 गेंदों में 29 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने.

17:03 April 27

DC vs MI Live Updates: 18वें ओवर में दिल्ली ने बनाए 26 रन

ल्युक वुड के ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी. स्टब्स ने पहली 2 गेंदों पर चौके लगाए और फिर तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद पर स्कूप कर उन्होंने फिर चौका लगाया. इसके बाद उन्होंने पांचवी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर की अंतिम गेंद पर भी चौका लगा. इस ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 26 रन बटोरे.

16:59 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली ने 200 रनों का आंकड़ा किया पार

दिल्ली ने 17वें ओर में अपने 200 रन पूरे कर लिए. इस समय दिल्ली के लिए ऋषभ पंत 29 और ट्रिस्टन स्टब्स 12 रनों पर खेला जा रहा है

16:44 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली ने 15 ओवर में बनाए 190 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं. दिल्ली के लिए 15वें ओवर में कुल 9 रन आए. इस समय दिल्ली के लिए ऋषभ पंत (16) और ट्रिस्टन स्टब्स (4) रन बनाकर खेल रहे हैं. अब यहां से दिल्ली की पारी की सिर्फ 30 गेंदें बाकी है अगर मुंबई कें गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों को नहीं रोक पाए तो यहां से 250 का स्कोर दिल्ली आराम से खड़ा कर सकती है.

16:39 April 27

DC vs MI Live Updates: डीसी को लगा तीसरा झटका

दिल्ली के लिए शाई होप में ल्युक वुड के 14वें ओवर में शुरुआती 2 गेंदों पर तो धमाकेदार छक्के लगाए. इस ओवर की चौथी गेंद पर शाई होप बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में तिलक वर्मा को कैच थमा बैठे.

16:35 April 27

DC vs MI Live Updates: पंत ने लगाया हेलीकॉप्टर शॉट

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पारी के 13वें ओवर की पांचवी गेद पर नुवान तुषारा को एक धमाकेदार छक्का लगाया. उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर ये छक्का मारा. इस ओवर में 12 रन आए.

16:25 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली ने 10 ओर में बनाए 128 रन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं. यहां से दिल्ली के लिए अगर आने वाले अगर तेजी से रन बनाते हैं तो 200 रन आसानी से बना सकते हैं.

16:22 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली को लगा दूसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अभिषेक पोरेल के रूप में दूसरा झटका लगा. अभिषेक 27 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 36 रन बनाकर मोहम्मद नबी की गेंद पर ईशान किशन के हाथों कैच आउट हुए.

16:08 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स को लगा पहला झटका

दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रूप में पहला विकेट गंवाया. जेक 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों के साथ 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गएय

16:00 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली के नाम रहा पावर प्ले

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना विकेट खोए 92 रन बना लिए हैं. जेक फ्रेजर-मैकगर्क (78) और अभिषेक पोरेल (11) रन बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच में 15 गेंदों में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अर्धशतक लगाया. ये पूरा पावर प्ले अब तक दिल्ली के नाम रहा है. इसमें दिल्ली के बल्लेबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों की जमकर पिटाई की.

15:57 April 27

DC vs MI Live Updates: छठे ओवर में दिल्ली ने बनाए 10 रन

मुंबई के लिए छठे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने डाला उन्होंने 4 गेंद डॉट डाली और केवल 3 रन दिए.

15:55 April 27

DC vs MI Live Updates: पांचवे ओवर में बने 20 रन

इस ओवर में जेक ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को दो चौके और दो छक्के लगाकर 20 रन लूटे

15:48 April 27

DC vs MI Live Updates: जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने लगाया अर्धशतक

दिल्ली कैपिटिल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 15 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. ये इस सीजन के सबसे तेज अर्धशतकों में से एक है. इससे पहले भी जेक फ्रेजर-मैकगर्क एक तेज अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में ही फिफ्टी लगा चुके हैं.

15:48 April 27

DC vs MI Live Updates: चौथे ओवर में बने 15 रन

इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर इस ओवर में 14 रन बटोरे, इसमें से जेक ने एक चौके और 6 छक्के की मदद से कुल 12 रन बनाए.

15:41 April 27

DC vs MI Live Updates: तीसरे ओवर में बने 18 रन

अभिषेक पोरेल और जेक ने नुवान तुषारा के ओवर में 3 चौकों के साथ 18 रन बने.

15:35 April 27

DC vs MI Live Updates: डीसी ने दूसरे ओवर में बनाए 18 रन

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर छक्का लगाया और वो गेंद नो हुई और फिर फ्री हिट पर जेक चौका लगा दिया. इसके बाद उन्होंने अंमिम गेंद पर चौका लगाकर 18 रन बटोरे.

15:31 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में बने 5 रन

दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने की. मुंबई के लिए पहला ओवर ल्यूक वुड ने डाला. उनके पहले ही ओवर में जेक ने पहलो लगातार 2 चौके और फिर एक छक्को और फिर से चौका लगाया और पहले ओवर में 19 रन बनाए.

15:04 April 27

DC vs MI Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

इम्पैक्स प्लेयर्स - रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिकी भुई, सुमित कुमार.

15:04 April 27

DC vs MI Live Updates: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.

इम्पैक्स प्लेयर्स - सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय.

15:00 April 27

DC vs MI Live Updates: मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दिल्ली करेगी पहले बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिट्ल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. इस मैच में मुंबई और दिल्ली की टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया.

गेराल्ड कोएत्ज़ी मैच फिट ना होने के चलते बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मुंबई ने ल्यूक वुड को टीम में शामिल किया है. दिल्ली के लिए इस मैच में पृथ्वी शॉ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह पर कुमार कुशाग्र दिल्ली की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले हैं.

14:41 April 27

DC vs MI Live Updates: 3 बजे होगा टॉस

इस मैच में मैदान पर टॉस के लिए मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या और दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत टॉस के लिए आने वाले हैं.

14:35 April 27

DC vs MI Live Updates: मैदान पर पहुंची दोनों टीमों

इस मैच के लिए दिल्ली और मुंबई की दोनों टीमों स्टेडियम में पहुंच गई हैं और खिलाड़ी मैच से पहले हल्का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

13:59 April 27

DC vs MI IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाएगा. दिल्ली की टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा पिछली हार का बदला लेने का होगा. दोनों टीमों के बीच खेले गए सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को हराया था जो उसकी सीजन की पहली जीत थी. वहीं मुबंई चाहेगी कि इस मुकाबले को जीतक अंकतालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करे.

अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी है. 34 मुकाबलो में जहां दिल्ली ने 15 और मुंबई ने 19 मैचों में जीत हासिल की है. आज दिल्ली अपने हॉम ग्राउंड पर खेलेगी ऐसे में उसे घरेलू मैदान पर जीत की पूरी उम्मीद होगी. हालांकि, दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें : जीत के बाद शशांक ने किया खुलासा, बोले- 'मैं और जॉनी भाई ने बात की थी कोई और अंदर से नही आना चाहिए'
Last Updated :Apr 27, 2024, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.