ETV Bharat / sports

टेस्ट क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के इन मौजूदा गेंदबाजों के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा विकेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 10:58 AM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:16 PM IST

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से धमाकेदार एक्शन फैंस को देखने के लिए मिलने वाला है. इससे पहले आपके लिए ये जनना जरूरी है कि भारत और इंग्लैंड की टेस्ट टीम में कौन सा ऐसा मौजूदा गेंदबाज है जिसने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

India vs  England
भारत बनाम इंग्लैंड

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टीम इंडिया ने क्रिकेट के मैदान पर हमेशा चुनौती दी है. इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो भारत की ओर से कई दिग्गज गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धूल चटाते हुए नजर आएंगे. तो वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी खूब भारतीय बल्लेबाजों को तंग किया है. आज हम भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दोनों टीमों के मौजूदा गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

1 - जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की मौजूदा टीम में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मौजूद गेंदबाजों ने नंबर 1 हैं. एंडरसन ने इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ 33 मैचों की 66 पारियों में कुल 166 विकेट अपने नाम किए है. इस दौरान उन्होंने 6 बार भारतीय टीम के खिलाफ फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.

जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

2 - राविचंद्रन अश्विन: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा भारतीय टीम में सबसे विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 19 मैचों की 33 पारियों में 88 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है.

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

3 - रविंद्र जडेजा: टीम इंडिया के स्टार ऑलारउंडर रविंद्र जडेजा भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले मौजूदा टीम के तीसरे गेंदबाज हैं. जडेजा ने भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ 16 मैचों की 29 पारियों में कुल 51 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने 1 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है तो वहीं वो 2 बार चार-चार विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

भारत की मौजूदा टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जेडजा के अलावा जसप्रीत बुमराह 10 मैचों की 18 पारियों में 41 विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स भी 16 मैचों की 27 पारियों में 39 विकेट भारत के खिलाफ हासिल कर चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के इन मौजूदा बल्लेबाजों ने टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
Last Updated : Jan 22, 2024, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.