ETV Bharat / sports

CSK vs KKR : सीएसके ने रोका केकेआर का विजय रथ, रुतुराज की धमाकेदार पारी के चलते 7 विकेट से दी मात - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 9:48 AM IST

CSK vs KKR IPL 2024
CSK vs KKR IPL 2024

22:53 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES : सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए. सीएसके ने 138 रनों के लक्ष्य को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर 141 रन बनाकर हासिल कर लिया.

इस मैच में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए. उन्होंने 34 रनों की पारी खेली. सीएसके के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए. तो वहीं केकेआर के वैभव अरोड़ा ने 2 और सुनील नारायण ने 1 विकेट हासिल किया.

22:13 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES : सीएसके ने 10 ओवर में बनाए 81 रन

केकेआर से मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. सीएसके को रचिन रविंद्र 15 के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (41) और (21) डेरिल मिशेल के साथ पारी को यहां तक पहुंचाया. अब सीएसके को जीत के लिए 60 गेंदों में 57 रनों की जरूरत हैं.

21:31 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES : सीएसके ने केकेआर को 137 रन के स्कोर पर रोका

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 137 रन के स्कोर पर रोक दिया है. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 ओवर में मात्र 137 का स्कोर बनाया है. केकेआर की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर (37) टॉप स्कोरर रहे. वहीं,, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर तुषार देशपांडे और रविंद्र जड़ेजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके.

20:19 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES : 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (70/4)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही है. 10 ओवर की समाप्ति तक उसने 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 70 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर (5) और रमनदीप सिंह (4) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

19:56 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: केकेआर ने पावर प्ले में बनाए 56 रन

केकेआर ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं. केकेआर के लिए समय अंगकृष रघुवंशी 20 और सुनील नाराणय 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. सीएसके के लिए पावर प्ले का अंतिम ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने डाला और 6 रन दिए.

अब तक के मैच पर नजर डाले तो सीएसके ने पहले ओवर में केकेआर को पहला झटका दिया. उसके बाद सुनील और रघवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में केकेआर की वापसी कराई हैं. यहां से केकेआर और तेजी के साथ रन बनाती हैं तो वो चेन्नई को एक बड़ा टारगेट दे सकती हैं. जबिक चेन्नई अगर नियमित अंतराल पर विकेट चटकाती है तो वो केकेआर को छोटे स्कोर पर रोक सकती है.

19:52 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: केकेआर ने पांचवे ओवर में बनाए 13 रन

सीएसके के लिए महेश थीक्षाना पांचवा ओवर डालने के लिए आए. अंगकृष रघुवंशी ने उन्हें दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद सुनील नारायण ने छक्का लगाया और इस ओवर में 13 रन बनाए.

19:47 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: केकेआर ने चौथे ओवर में बनाए 11 रन

सीएसके के लिए चौथा ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला. इस ओवर में सुनील नारायण और अंगकृष रघुवंशी ने मिलकर 11 रन बनाए.

19:42 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: केकेआर ने तीसरे ओवर में बनाए 15 रन

इस ओवर में सुनील नारायण ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया, जिसकी बदौलत इस ओवर में 15 रन आए.

19:36 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: केकेआर ने दूसरे ओवर में बनाए 6 रन

सीएसके के लिए दूसरा ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने डाला. उनके सामने केकेआर के बल्लेबाज सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी सिर्फ 6 रन ही बना पाए.

19:35 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: केकेआर ने पहले ओवर में बनाया 1 रन

केकेआर ने पहले ओवर में सिर्फ 1 रन बनाया. तुषार देशपांडे ने 1 रन देकर पहले ओवर में 1 विकेट हासिल किया.

19:30 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: केकेआर को मैच की पहली गेंद पर लगा झटका

केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए फिलिप साल्ट और सुनील नरेन आए. सीएसके के लिए पहला ओवर तुषार देशपांडे ओवर ने डाला. उन्होंने इस ओरव की पहली ही गेंद पर फिलिप साल्ट को शून्य के स्कोर पर मैच की पहली ही गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कर दिया.

19:07 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, साकिब हुसैन.

19:06 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - शिवम दुबे, मोइन अली, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु

19:03 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: चेन्नई की टीम में हुए दो बड़े बदलाव

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मुस्तफिजुर रहमान की वापसी हुई हैं. तो वहीं शार्दुल ठाकुर को इस साल अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला है.

19:00 April 08

CSK vs KKR LIVE UPDATES: CSK ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

18:04 April 08

CSK vs KKR IPL 2024 LIVE UPDATES

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2024 का 22वां मैच खेला जा रहा हैं. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस मैच में कोलकाता की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे तो वहीं, सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी.

केकेआर ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं और तीनों मैचों में जीत हासिल की हैं. केकेआर 6 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. सीएसके ने अब तक 4 मैच खेले हैं उसे 2 में हार और 2 में जीत मिली हैं. इन दोनों के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो 39 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 18 और केकेआर ने 10 मैचों में जीत हासिल की हैं.

Last Updated :Apr 9, 2024, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.