ETV Bharat / sports

Ishan Kishan से BCCI नाराज? क्रिकेट से ब्रेक या कुछ और... इस 'खास' ने किया बड़ा खुलासा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 8:24 PM IST

Ishan Kishan Etv Bharat
Ishan Kishan Etv Bharat

Ishan Kishan : 'मानस‍िक थकान, मौके नहीं, या फिर कुछ और... टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन अचानक टीम इंडिया से बाहर क्यों हुए?. क्यों साउथ अफ्रिका सीरीज से उन्हें बाहर रखा गया?. क्यों इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैंच की सीरीज के लिए ईशान किशन को नहीं चुना गया. क्रिकेट फैंस के मन में ऐसे कई सवाल हैं जो वो जानना चाहते हैं. ईशान किशन के 'खास' ने उन सवालों से पर्दा हटाया हैं. पढ़ें पूरी खबर

ईशान किशन से प्रशंसकों की उम्मीद

पटना : ''ईशान किशन अभी पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. लगातार कई कई घंटे तक प्रैक्टिस कर रहे हैं. ईशान किशन लगातार ट्रैवल करने और उन्हें सिलेक्ट करके नहीं खिलाने की वजह से परेशान हो गए थे, इसलिए उन्होंने कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया था. अब वो (ईशान किशन) लगातार प्रैक्टिस करके इंडिया टीम में वापस आना चाहते हैं.'' ईशान किशन के एक 'खास' ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कई और खुलासे किए.

''ईशान किशन आईपीएल के लिए बड़ा गेम प्लान कर रहे हैं. इस वजह से उन्हें एक बार फिर से इंडिया टीम में जगह मिलेगी. उनके संबंध भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों से बेहतर हैं किसी के साथ कोई विवाद नहीं है. वो कोच राहुल द्रविड़ के फेवरेट खिलाड़ियों में से है. वह जल्द ही इंडिया टीम में वापस आ सकते हैं, इसकी ज्यादा संभावना दिख रही है.'' - ईशान किशन के 'खास'

बडौदा में प्रैक्टिस कर रहें है इशान : आखिर ईशान किशन इंडिया टीम में क्यों नहीं है? जिस खिलाड़ी ने इतने अच्छे रिकॉर्ड से अपने मैच की शुरुआत की है, उस खिलाड़ी को आखिर बीसीसीआई इग्नोर क्यों कर रहा है? ऐसे कई सवाल है जो ईशान किशन के फैन लगातार पूछ रहे हैं. अब जब पिछले दो ढाई महीने से ईशान किशन टीम में नहीं है तो वह कहां है? इसको लेकर भी बड़ा सवाल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन इन दिनों आईपीएल मैच को लेकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. बड़ौदा के एक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या के साथ उनको प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है.

पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं ईशान : पटना और बिहार के फैंस चाहते हैं कि ईशान किशन भारतीय टीम में खेलें. उन्हें बैटिंग करता हुआ देखना चाहते हैं, उनकी विकेट कीपिंग को देखना चाहते हैं. कई फैंस तो उनकी तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करते हैं. सूत्रों की जानकारी के मुताबिक ईशान किशन अभी पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. लगातार कई-कई घंटे तक प्रैक्टिस कर रहे हैं.

''ईशान किशन के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही है कि वह मानसिक रूप से फिट नहीं थे. उन्होंने कुछ दिनों की बीसीसीआई से छुट्टी ली और रेस्ट कर रहे हैं. जबकि ऐसा नहीं है. वो फिटनेस पर ध्यान देते हुए विकेट कीपिंग की प्रैक्टिस भी करते नजर आए हैं. लगातार दौरे से स्ट्रेस में आने के कारण खुद को फिट रखने के लिए कुछ दिनों की उन्होंने छुट्टी ली. हमें विश्वास है कि आईपीएल में ईशान किशन के बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिलेगा.''- राहुल कुमार, युवा क्रिकेटर

''मैं साल 2010 और 2011 में ईशान किशन के साथ कई मैच खेल चुका हूंं. ईशान किशन एक परफॉर्मर है और जब भी उसे मौका मिलता है वह परफॉर्म करता है. बैटिंग स्किल्स में कहीं कोई सवालिया निशान नहीं है. जिस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उसे भेजा जाता है वह वहां परफॉर्म करता है. उसने भारतीय टीम के लिए भी इसे साबित किया है. उम्मीद है कि BCCI जल्द ही ईशान किशन को उचित जगह देगा.''- रोहित कुमार, युवा क्रिकेट कोच

''जो लोग कह रहे हैं कि ईशान किशन का करियर खत्म होने जा रहा है, वह गलत बोल रहे हैं. ईशान किशन को वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगाने के बाद टीम में उचित मौका खेलने के लिए नहीं मिला. जब भी मौका मिला है ईशान किशन ने इसे साबित किया है. उम्मीद करते हैं कि जल्द ही ईशान किशन को मौका मिलेगा, जिसमें ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी उन्हें देखने को मिलेगी.''- उज्ज्वल प्रकाश, युवा क्रिकेट प्रशंसक

ईशान किशन के नाम पर दर्ज है रिकॉर्ड : 10 दिसंबर 2022 मैच चल रहा था. बांग्लादेश और भारत के बीच इस वनडे इंटरनेशनल मैच में बिहार के रहने वाले ईशान किशन ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विश्व में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम पर दर्ज हो गया. यही नहीं उन्होंने सबसे तेज 150 रन भी बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. महज 126 गेंद में ईशान किशन ने इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा था और क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया था. लेकिन यही खिलाड़ी अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नजर नहीं आ रहा.

वर्ल्ड कप के बाद से लगातार बाहर चल रहे ईशान : आखिरी बार ईशान किशन अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट के पीछे रहकर भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे थे. वर्ल्ड कप 2023 में ईशान किशन ने पहले दो मैच में बड़ा स्कोर तो खड़ा नहीं किया लेकिन ठीक-ठाक खेल रहे थे. अचानक वर्ल्ड कप के बाकी मैच में उन्हें बैठा दिया गया और यह बैठने का सिलसिला अगले सभी सीरीजों में शामिल रहा. यहां तक कि साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के दौरान ईशान किशन को बैठा दिया गया. ईशान किशन ब्रेक लेकर वापस इंडिया लौट आये. तब से लेकर अब तक ईशान किशन इंडिया टीम से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Feb 9, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.