ETV Bharat / sports

जय शाह एक बार फिर मिली एसीसी की कमान, सर्वसम्मति से हुआ फैसला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 3:11 PM IST

बीसीसीआई सचिव जय शाह को एक बार फिर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप चुना गया है. उन्हें लगातार तीसरी बार एसीसी का कार्यकाल सौंपा गया है.

Jay Shah
जय शाह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शाह लगातार तीसरी बार एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया हैं. 31 जनवरी को एसीसी बोर्ड पैनल ने पूर्ण सहमति के साथ जय शाह को एसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

उन्होंने अपने पिछले 2 बार के कार्यकाल में काफी अच्छा काम किया है जिसके चलते एक बार फिर उन पर भरोसा जताया गया है. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया गया है.

  • Jay Shah’s term as the president of the Asian Cricket Council (ACC) unanimously extended by one year at its Annual General Meeting.

    (File photo) pic.twitter.com/jaip3Bsyzt

    — ANI (@ANI) January 31, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जय शाह ने एशियाई क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिससे उसकी प्रगति काफी तेजी से हुई है. उनके कार्यकाल में एशिया कप का टी20 और वनडे फॉर्मेट मे सफल आयोजन हुआ है. इसके अलावा वो भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवादों को सुलझाते हुए दोनों टीमों को टूर्नामेंट में खेलने के लिए समय-समय पर राजी भी करते हुए नजर आए हैं.

जय शाह को बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों का पूरा समर्थन मिला हुआ है. उन्होंने अपने कार्यकाल में महिला क्रिकेट को भी काफी ज्यादा बढ़ावा दिया है. अब एशिया के सभी देश महिला क्रिकेट पर भी काफी जोर दे रहे हैं. उन्होंने महिला एशिया कप का भी सफल आयोजन कराने में भूमिका निभाई है.

जय शाह बीसीसीआई के लिए भी अहम साबित हुए हैं. उन्होंने जबसे बीसीसीआई की कमान सचिव के तौर पर संभाली है तब से बोर्ड ने तेजी से विकास किया और खिलाड़ियों की आय से लेकर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में भी काफी सुधार हुआ है. जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के बेटे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात
Last Updated : Jan 31, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.