ETV Bharat / sports

अनुश अग्रवाल ने घुड़सवारी में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 11:49 AM IST

अनुश अग्रवाल
अनुश अग्रवाल

भारत के अनुश अग्रवाल ने घुड़सवारी में ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है. इससे पहले 2023 में हुए एशियाई खेलों में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. पढ़ें पूरी खबर.....

नई दिल्ली : एशियाई खेल 2023 में कांस्य पदक विजेता अनुश अग्रवाल को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने घुड़सवारी की ड्रेसेज स्पर्धा में देश के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है. भारतीय घुड़सवारी महासंघ (EFI) ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की.

पिछले साल हांगझोउ में आयोजित हुए एशियाई खेलों में ऐतिहासिक व्यक्तिगत ड्रेसेज में कांस्य पदक जीतने वाले अनुश ने भारतीय घुडसवारी महासंध के चार स्पर्धाओं व्रोकला, पोलैंड (73.485%), क्रोनेनबर्ग, नीदरलैंड्स (74.4%), फ्रैंकफर्ट जर्मनी (72.9%) और मेकलेन, बेल्जियम (74.2%) में अपने प्रदर्शन के आधार पर यह कोटा हासिल किया.

घुड़सवारी में कोटा देश का होता है और पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी का चयन ईएफआई करेगा. 24 वर्षीय अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति में कहा 'पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के लिए कोटा हासिल करने में सफल होने पर मुझे बहुत गर्व हो रहा है. ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करना हमेशा से मेरे लिए बचपन का सपना रहा है और मुझे देश के लिए इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने पर गर्व है.

अग्रवाल ने कहा, 'मैं वही करता रहूंगा जो मैं हमेशा से करता आया हूं. मैं हमेशा केंद्रित, अनुशासित, कड़ी मेहनत करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित और उन्हें हासिल करने के प्रयास जारी रखूंगा. मुझे विश्वास है कि मुझे इस शानदार मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाएगा.

ईएफआई महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने अग्रवाल को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है. इससे पहले दरिया सिंह ने 1980 में मॉस्को, इंद्रजीत लांबा ने 1996 अटलांटा में, इम्तियाज अनीस 2000 सिडनी में और फवाद मिर्जा 2022 टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

यह भी पढ़ें : एफआईएच प्रो लीग: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रोमांचक मैच में स्पेन को 8-7 से हराया, श्रीजेश रहे जीत के हीरो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.