ETV Bharat / sports

एआईएफएफ प्रमुख कल्याण चौबे ने आंध्र के पूर्व फुटबॉल प्रमुख पर मानहानी का मुकदमा दायर किया

author img

By IANS

Published : Feb 1, 2024, 10:53 PM IST

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने गोपालकृष्ण कोसाराजू के खिलाफ मानहानी का नोटिस जारी किया है. उन्होंने सार्वजनिका माफी मांगने की भी गुजारिश की है. पढ़ें पूरी खबर.....

Kalyan chobe
कल्याण चौबे

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने अपने वकील सुदर्शन कुमार अग्रवाल के माध्यम से आंध्र प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपालकृष्ण कोसाराजू द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी मानहानि नोटिस, जिसकी एक प्रति आईएएनएस के पास है, जारी किया है.

नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग करने का अधिकार सुरक्षित रखते हुए चौबे ने कोसाराजू से सार्वजनिक माफी की भी मांग की है. इससे पहले 29 जनवरी, 2024 को एक ईमेल के जरिए कोसाराजू ने दावा किया था कि चौबे और एआईएफएफ कोषाध्यक्ष किपा अजय ने महासंघ के फंड को अपने निजी इस्तेमाल के लिए खर्च किया था.

चौबे ने स्पष्ट रूप से आरोपों का खंडन किया. उन्हें कोसाराजू द्वारा "प्रतिशोधी कल्पना की रचना" करार दिया. कानूनी नोटिस में दावा किया गया है कि सार्वजनिक मंच पर आरोपों की निराधार प्रकृति ने पहले ही चौबे की व्यक्तिगत और व्यावसायिक प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचाया है. कानूनी नोटिस के माध्यम से चौबे ने मानहानि कारक आरोप लगाने या कोई भी सार्वजनिक बयान देने से तुरंत रोकने और परहेज करने का आह्वान किया है, जो चौबे के चरित्र, अखंडता या पेशेवर आचरण पर संदेह पैदा कर सकता है.

नोटिस में कोसाराजू को 'झूठे' आरोपों से हुए 'नुकसान' को सुधारने के लिए सार्वजनिक माफी मांगने के लिए सात दिन का समय दिया गया. कानूनी नोटिस में कहा गया है, 'इस तरह की विफलता मेरे मुवक्किल के पास लागू कानूनों के तहत नागरिक और आपराधिक प्रकृति दोनों के कानूनी उपायों को अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ेगी.

यह भी पढ़ें : अभिनव बिंद्रा को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए मशाल वाहक चुना गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.