ETV Bharat / spiritual

विजया एकादशी पर करें विधि-विधान से पूजा और व्रत, बरसेगी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 5:04 PM IST

Vijaya Ekadashi 2024: हिंदू धर्म के प्रमुख व्रतों में से एक विजया एकादशी का व्रत है. इस बार विजया एकादशी की तिथि को लेकर कंफ्यूजन है. पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए आखिर कब है विजया एकादशी और पूजा-विधी...

Vijaya Ekadashi 2024
विजया एकादशी पर करें विधि विधान से पूजा और व्रत

Vijaya Ekadashi 2024। वैसे तो हर एकादशी खास होती है, लेकिन विजया एकादशी इस बार बहुत विशेष है. विजया एकादशी मार्च के महीने में 6 मार्च को पड़ रही है. इस दिन विजया एकादशी के दिन जो भी जातक श्री हरी और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहता है, तो भगवान की पूजा करते समय इन कुछ खास बातों का अगर वो ध्यान रखता है, तो उस पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा जरूर बरसेगी.

विजया एकादशी है खास करें ये काम

विजया एकादशी 6 मार्च को है और बहुत ही खास है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन अगर किसी काम में विजय हासिल करनी है, तो विजया एकादशी के दिन व्रत करना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना विशेष माना गया है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं, की विजया एकादशी के दिन अगर आप व्रत करते हैं, तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते समय अगर इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखेंगे, तो भगवान प्रसन्न होंगे और अपनी कृपा बरसाएंगे.

पूजा में इन बातों का रखें ख्याल

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं की विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते समय 108 तुलसी पत्तों का दल तोड़ लें और 108 पत्तों की एक माला तैयार कर लें. जिसे भगवान विष्णु को पहनाएं, तो भगवान विष्णु की कृपा उस जातक पर बरसने लगेगी.

इसके अलावा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आरती करने के बाद थोड़ा सा लाल, पीला, हरा गुलाल रख लें और उसे भगवान पर छोड़ें, तो भगवान प्रसन्न होते हैं. उस घर में खुशियां बनी रहती है. भगवान की कृपा बरसती है.

भोग लगाते समय इन बातों का रखें ख्याल

  1. विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय खीर का भोग लगाएं, लेकिन खीर का भोग लगाते समय कोशिश करें कि दूध, मखाने, केसर, सूखा मेवा से जो खीर बनी है. उसी का भोग लगाएं, क्योंकि एकादशी में चावल वर्जित होता है.
  2. इसके अलावा केला का भी भोग लगा सकते हैं. भगवान विष्णु को केला बहुत प्रिय है.
  3. गुड़ चना दाल का भी भोग लगाना चाहिए, मोक्ष प्राप्ति के लिए विजया एकादशी पर विष्णु जी को चने की दाल का भोग लगा सकते हैं.
  4. पंचामृत में दूध, दही, शहद, घी, शक्कर मिलाकर पंचामृत तैयार कर लें और इसका भोग लगाएं.

यहां पढ़ें...

जानिए किस दिन है महाशिवरात्रि, शिव की पूजा में भूलकर भी न करें ये चूक, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

रीवा में होगी भव्य महाशिवरात्रि, भगवान राम को समर्पित होगा सबसे बड़ा नगाड़ा, बनेगा रिकार्ड

करें खुशियों के रंग से सराबोर करने वाली होली की तैयारी, पर चंद्र ग्रहण के चलते शुभ मुहूर्त का रखें विशेष ध्यान

होते हैं ये लाभ

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि अगर भगवान विष्णु की पूजा करते समय विजया एकादशी के दिन इन बातों का ख्याल जातक रखता है, तो भगवान की कृपा बरसने लगती है, घर में शांति आती है, तरक्की मिलती है. आरोग्यता बनी रहती है, घर से दरिद्रता दूर होती है. परेशानियों का अंत हो जाता है और किसी भी कार्य में विजय की प्राप्ति होता है, क्योंकि विजया एकादशी के दिन को किसी भी कार्य में विजय प्राप्त करने के लिए विशेष दिन माना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.